खेत में खुला जी आई तार की चपेट में आने से बच्ची की मौत

खेत में खुला जी आई तार की चपेट में आने से बच्ची की मौत

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ) 2 मई।

खेत में खुला जी आई तार की चपेट में आने से बच्ची की मौत आरोपी के विरूद्ध गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर सीपत पुलिस की त्वरित कार्यवाही

ग्राम हिण्डाडीह में आरोपी कमलेश सर्वशं ने तार बिछाकर करेंट सप्लाई से 10 वर्ष की बच्ची की गई जान पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी को गंभीर धाराओ के तहत भेजा गया जेल

गिरफ्तार आरोपी
कमलेश सर्वशं पिता स्व आजूराम सर्वशं उम्र 45 साल निवासी हिण्डाडीह थाना सीपत
जिला बिलासपुर छ0ग0

विवरण
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 30.04.2025 को सूचक रामानंद धनुहार पिता फूल सिह उम्र 35 साल निवासी गुडी थाना सीपत जिला बिलासपुर छग थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी लडकी कुमारी सरिता धनुवार पिता फागूराम धनुहार उम्र 10 साल साकिन ग्राम हिण्डाडीह, मौहा पारा, थाना सीपत करेंट लगने से मृत्यु हो गया है।

जिस पर थाना सीपत में मर्ग कायम कर मर्ग जॉच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया जांच दौरान मृतिका के परिजनों एवं गवाहों का कथन लिया, शव निरीक्षण में मृतिका के दॉहिने पैर के पिन्डली के पास, बाये हाथ में अंगूठा के पास एवं चेथी के पास जलने जैसा काला निशान, होना पाया गया।

सीपत पुलिस द्वारा घटना स्थल की निरीक्षण हेतु एफएसएल की टीम एवं विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री को सूचित क संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री अनुराग सोनी द्वारा उक्त घटना स्थल में कमलेश सर्वशं द्वारा बिजली के खम्भा से चोरी कर अवैध कनेक्शन लेना प्रतिवेदन देने पर एवं कमलेश सर्वशं के द्वारा बिजली के खंभा से अवैध कनेक्शन लेकर यह जानते हुए कि खुला जीआई तार में करेंट प्रवाहित किया था।

जिससे जानमाल की हानि हो सकती है। जीआई तार के चपेट में आने से मृतिका सरिता धनुहार की मृत्यु हो गई। मृतिका के शव का पीएम कराने बाद डॉक्टर साहब से शॉर्ट पी-एम रिपोर्ट लिया गया।

जिसमें डॉक्टर साहब के द्वारा मृतिका की मौत करेंट लगने से हृदय गति अवरूद्ध होने से होना लेख किए जांच पर कमलेश रोहिदास का उक्त कृत्य हत्या की कोटि में न आने वाले अपराधिक मानव वध का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध धारा 105 BNS एवं धारा 135 विद्युत अधिनियम का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

अपराध की गंभीरता को देखते हुये सीपत पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी कमलेश सर्वशं को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो अपराध घटित करना स्वीकार किया आरोपी कमलेश सर्वशं को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, सउनि कमल फूल साहू, सहेत्तर कुर्रे प्र आर जयपाल बंजारे, सुबंध साय सिदार, आरक्षक गजानंद यादव, आकश मि़श्रा, प्रकाश जगत, राजेंद्र साहू, म आर ज्योति जगत का विशेष योगदान रहा।

Chhattisgarh