राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 2 मई। नगर पालिक निगम की बजट बैठक आज 2 मई अपरान्ह 12ः00 बजे नगर निगम टाउन हाल सभागृह में प्रारंभ हुई, बैठक में पुनरीक्षित आय-व्यय वर्ष 2024-25 एवं प्रस्तावित आय-व्यय बजट वित्तीय वर्ष 2025-26 के स्वीकृति के संबंध में विचार-विमर्श उपरांत निर्णय लिया जाना था।
बजट बैठक निर्धारित समय में राष्ट्रगीत तथा राज्य गीत के साथ प्रारंभ हुई। बैठक के प्रारंभ में महापौर श्री मधुसूदन यादव ने अपना पहला बजट प्रस्तुत करते हुए प्रतिवेदन का पठन किया, जिसके पश्चात पार्षदों ने चर्चा में भाग लिया, चर्चा उपरांत वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय व्यय का बजट सर्व सम्मति से पारित किया गया।
बजट बैठक प्रांरभ होने के पूर्व भाजपा पार्षदों ने देश में एक देश एक चुनाव कराने सदन में प्रस्ताव लेने पार्षदों का हस्ताक्षरयुक्त पत्र निगम अध्यक्ष श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा को प्रेषित कर चर्चा कराने आग्रह किया। जिसपर अध्यक्ष महोदय ने सदन में प्रस्ताव लेने सहमति ली। बजट के पश्चात उक्त प्रस्ताव को लेने सहमति दी गयी, बजट उपरांत एक देश एक राष्ट्र के तहत सभी चुनाव एक साथ कराने चर्चा कर बहुमत के आधार पर प्रस्ताव पारित कर शासन एवं निर्वाचन आयोग को भेजे जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक के अंत में राष्ट्रगान के पश्चात पहलगाम मेें हुए आतंकी हमला में मृतको को दो मिनट की मौन श्रृद्धांजली दी गयी।