राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ)02 मई 2025। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार शिवनाथ नदी में सिंचाई प्रयोजन से लगाए अवैध पम्पों को जब्ती की कार्रवाई की गई। एसडीएम डोंगरगांव श्री श्रीकांत कोर्राम एवं राजस्व, विद्युत, जल संसाधन की संयुक्त टीम ने डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम कोटरासरार और मोखला में शिवनाथ नदी में भोजलाल साहू और आत्माराम साहू द्वारा सिंचाई प्रयोजन के लिए लगाए गए पंपों को जब्ती कर कार्रवाई की गई। जब्त पंपों को जल संसाधन विभाग को सुपुर्द किया गया और पंचनामा तैयारी किया गया।