जैन समाज कृत्रिम आंख लगाकर संवारेगा चेहरे – परीक्षण व ऑपरेशन शिविर

जैन समाज कृत्रिम आंख लगाकर संवारेगा चेहरे – परीक्षण व ऑपरेशन शिविर

छत्तीसगढ़ में पहली बार निःशुल्क कृत्रिम आंख शिविर

17 दिसम्बर से दिव्यांग शिविर में खराब व निष्क्रिय आंखों का परीक्षण

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति व जैन संवेदना ट्रस्ट द्वारा छत्तीसगढ़ में प्रथम बार कृत्रिम आंख लगाकर चेहरे सवांरने हेतु नेत्र परीक्षण व ऑपरेशन शिविर का आयोजन उदयाचल , राजनांदगांव के सहयोग से किया जा रहा है । समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व मुख्य सलाहकार विजय चोपड़ा ने बताया कि अनेक भाई बहनों की एक आंख खराब व निष्क्रिय हो जाती है जिससे बिल्कुल दिखाई नही देता है । और खराब आंख के कारण चेहरा कुरूप दिखाई देने लगता है । ऐसे लोग हीन भावना से ग्रसित हो जाते हैं । इन लोगों का नेत्र परीक्षण विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा किया जावेगा व चयनित लोगों की कृत्रिम आंख उदयाचल राजनांदगांव में नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा लगाई जावेगी । महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने आगे बताया कि भले ही इन कृत्रिम आंखों से दिखाई नही देगा लेकिन चेहरा सुंदर दिखाई देने लगेगा जिससे लाभार्थी में आत्मविश्वास पैदा होगा हीन भावना दूर होगी यही हमारा उद्देश्य है । कृत्रिम आंख लगवाने में लगभग 30 हजार रुपये का खर्च होता है आर्थिक कठिनाई की वजह से लोग इलाज नही करा पाते , सकल जैन समाज द्वारा छत्तीसगढ़ में पहली बार इस परेशानी की ओर ध्यान दिया गया है ।

नेत्र परीक्षण 17 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से सुराना भवन , राजीव गांधी चौक , छोटापारा में किया जावेगा । 17 से 22 दिसम्बर तक ही निःशुल्क दिव्यांग शिविर में हाथ पैर कटे दिव्यांगों का परीक्षण डॉ त्रिभुवन जैन अस्थिरोग विशेषज्ञ द्वारा किया जावेगा । मंगलम लखनऊ से 8 लोगों की टीम द्वारा हाथ कटे लोगों के कृत्रिम हाथ सुराना भवन में अस्थायी वर्कशॉप में बनाएं जावेंगे । पैर कटे भाई बहनों को जयपुर पैर व गूंगे बहरे दिव्यांगों का परीक्षण कर श्रवण यन्त्र प्रदान किये जाएंगे । महासचिव मनोज कोठारी व कोषाध्यक्ष गुलाब दस्सानी ने बताया कि दिव्यांगों के आवास व भोजन की व्यवस्था भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति द्वारा की गई है ।

Chhattisgarh