केंद्र सरकार के अन्याय से राजनांदगांव में वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज नहीं- कांग्रेस

केंद्र सरकार के अन्याय से राजनांदगांव में वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज नहीं- कांग्रेस

भाजपाई सांसद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की निष्क्रियता का दंश झेल रही जनता-पदम कोठारी

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) बिलासपुर नागपुर के बीच 11 दिसंबर से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का राजनांदगांव में स्टॉपेज नहीं देने के मुद्दे को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी, महापौर हेमा देशमुख, खादी बोर्ड के सदस्य किशन खंडेलवाल, अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हफीज खान,पर्यटन मंडल सदस्य निखिल द्विवेदी, रमेश डाकलिया, कुतुबुद्दीन सोलंकी, पंकज बांधव, रूपेश दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, घनश्याम देवांगन,महिला कांग्रेस अध्यक्ष रोशनी सिन्हा, युंका नेता अभिमन्यू मिश्रा, एनी माखीजा सहित कांग्रेस नेताओं के हस्ताक्षर युक्त रेल मंत्री के नाम स्टेशन मास्टर राजनांदगांव को ज्ञापन सौंपकर राजनांदगांव में ट्रेन के स्टॉपेज की मांग की है।

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 400 वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा के चलते बिलासपुर नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 11 दिसंबर से प्रारंभ हो रही है जिसका स्टॉपेज राजनांदगांव में ना करने का जो अन्याय केंद्र सरकार ने किया है इसके में कांग्रेस ने विरोध एवं मांग हेतु ज्ञापन सौंपा गया है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने कहा कि केंद्र सरकार कि अदूरदर्शिता पूर्ण निर्णय आम जनता के लिए लगातार अन्याय कारक साबित हो रहे हैं उसी क्रम में वंदे भारत ट्रेन सुविधा से राजनांदगांव जिले की जनता को भी वंचित किया गया है जबकि यह सर्वविदित है कि राजनांदगांव रियासत के राजा बलरामदास जी ने सबसे पहले रेल लाइन की पटरी बिछाने के लिए अपनी जमीन दान में दे कर एक मजबूत पहल की थी उसमें यह शर्त भी थी कि राजनांदगांव से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का स्टॉपेज राजनांदगांव में हो और यहां की जनता को इसका लाभ मिले जब छत्तीसगढ़ राज्य नहीं बना था तब राजनांदगांव में ही सबसे पहले ट्रेन के पहिए चले और थमे थे और अब वंदे भारत एक्सप्रेस जब छत्तीसगढ़ में पहली बार चल रही है तो राजनांदगांव में इसका स्टापेज होना शर्त अनुरूप अनिवार्य भी है लेकिन केंद्र सरकार की पक्षपात पूर्ण स्टापेज चयन के कारण पूरा राजनांदगांव जिले के वासी इस सुविधा से वंचित हो रहे हैं। उपस्थित नेताओ के कहा कि वंदे भारत ट्रेन राजनांदगांव में स्टॉपेज नहीं होने से राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजनांदगांव के विधायक डॉ रमन सिंह की निष्क्रियता भी उजागर हुई है कि उनके क्षेत्र को इनके सरकार द्वारा कितना महत्व दिया जा रहा है और तो और इस अन्याय कार्य निर्णय के खिलाफ डॉ रमन सिंह की चुप्पी समझ से परे है और वही सांसद संतोष पांडे पत्र लिखकर अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं जबकि जब इस ट्रेन की कार्ययोजना बनी तब स्टापेज को भी चिन्हांकित था तब सांसद मौन साधे रहे और अब पत्र की नौटंकी कर रहे है। कांग्रेस जनहित के इस मुद्दे को लेकर रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है वैसे भी वंदे भारत एक्सप्रेस को आधी अधूरी तैयारी के साथ प्रारंभ किया जा रहा है बिलासपुर से नागपुर के बीच इस ट्रेन के मेंटेनेंस के लिए अलग से प्लेटफार्म की आवश्यकता है वह भी अभी ना तो चिन्हांकित हुई है और ना ही बनी है ऐसी स्थिति में इस ट्रेन का मेंटेनेंस भी अधर में है अतः राजनांदगांव में स्टापेज दिया जाना बहुत आसान है।
ज्ञापन के के दौरान पार्षद समद खान, मनीष गौतम, प्रकाश ठाकुर, विपत साहू, अमित लोधी, शिवम गड़पायले, उमर सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Chhattisgarh