अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर समर्पण अभियान के तहत वरिष्ठ नागरिकों से पुलिस ने सुनी  समस्याएं

अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर समर्पण अभियान के तहत वरिष्ठ नागरिकों से पुलिस ने सुनी समस्याएं

*अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) 01 अक्टूबर2021*पुलिस मुख्यालय के दिशा-निर्देश पर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू गरिमा द्विवेदी द्वारा वृद्धजनों के सम्मान और उनकी देखभाल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जाता है ।

इसी कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 1 अक्टूबर 2021 को अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर समर्पण अभियान के तहत कंपनी गार्डन में वरिष्ठ नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें कानूनी सलाह दी गई । वहां पर मौजूद वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा इस पहल की बहुत ही प्रशंसा की वहां वार्डों में जाकर वार्ड संगिनी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों से समर्पण सदस्यता फॉर्म रजिस्ट्रेशन करवाया गया 89 फॉर्म रजिस्ट्रेशन किया गया।

इसी कड़ी में ग्राम लगरा में वरिष्ठ नागरिको को उनसे संबंधित समस्यों को सुना गया एवं समाधान कैसे करना है इसकी जानकारी दी गयी उनके मूलभूत अधिकारों को बताया गया। बच्चों द्वारा नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत किया गया सभी ग्रामवासी वहां पर मौजूद थे सभी ने इस कार्यक्रम की बहुत ही सराहना की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में निरीक्षक दुर्गा किरण पटेल एवं समस्त रक्षा टीम शामिल थे।*बुजुर्गों का आशीर्वाद जाया कहां जाता है.. ठंड वहां भी होती है , सूखे पेड़ का साया जहां होता है।*

Chhattisgarh