चोरी के 4 मोबाइल, घडी, सोने के बाली, नोटरी स्टाम्प पेपर, लेपटॉप कीमती डेढ लाख का माल सहित आरोपी गिरफ्तार

चोरी के 4 मोबाइल, घडी, सोने के बाली, नोटरी स्टाम्प पेपर, लेपटॉप कीमती डेढ लाख का माल सहित आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) शहर के विभिन्न स्थानों में चोरी के मामले मे तीन आरोपी गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा शहर में हो रही चोरी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के संबंध में कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया है ।

इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्रीमती मंजू लता बाग के मार्गदर्शन में अपने अनुभाग के थाना प्रभारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित कर मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन के द्वारा अपने अधीनस्थ एवं मुखबिर को चोरी के संबंध में पता तलाश हेतु लगाया गया था । तब मुखबिर से थाना के आरक्षक देवेंद्र दुबे को सूचना मिला कि आशीष लाल पिता लहरी लाल अपने दो अन्य साथियों के साथ चोरी के समान को बेचने के फिराक में घूम रहे हैं तब थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा 1 टीम भेजकर राजीव गांधी चौक के पास घेरा बन्दी कर आशीष एवं उनके 2 साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताये की 6 माह पूर्व पटवारी कार्यालय सकरी में प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत क्षेत्र हितग्राहियों का आवेदन पत्र ,नोटरी स्टॉप ,ऋण पुस्तिका , एक सूने मकान में सोने का कान का बाली ,करीब 2 माह पूर्व सिंधी कॉलोनी से एक नग छोटा लैपटॉप, मोपका से 1नग अजंता कंपनी का कलाई घड़ी, जरहाभाठा मंदिर चौक के पान ठेला से एक होम थिएटर तथा 3 नग मोबाइल को मजवापारा से चोरी करना स्वीकार किये । जिसे बेचने की फिराक में राजीव गांधी चौक के ग्राहक तलाश कर रहे हैं ।

जिसे थाना सिविल लाइन टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़े हैं इनके कब्जे से उक्त सभी सामान को बरामद किया गया आरोपियों के विरुद्ध धारा 41(1- 4) जा फ़ौ 379 34 भादवी के तहत इस्तगासा पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे, प्र आर नरेन्द्र डिकसेना, देवेंद्र दुबे, सरफराज खान, अविनाश पांडे, संजीव जांगड़े, विकास यादव, महेन्द्र सोनकर, कलेश्वर यादव योगदान रहा ।

Chhattisgarh