अकलतरा(अमर छत्तीसगढ़)राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का दूसरा दिन ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल के द्वारा शिविर स्थल परिसर ग्राम पंचायत भवन व सामुदायिक भवन की सफाई कार्यक्रम से कार्य प्रारंभ कर गांव के गली, मंदिर एवं अन्य धार्मिक स्थल नाली, कुआं, तालाबों व सार्वजनिक जगहों पर फैली गंदगी की सफाई का कार्य किया गया। उसके बाद स्वच्छता अभियान को निरंतर करने हेतु ग्राम वासियों से अनुरोध कर गांव में रैली निकाला गया। साथ ही पर्यावरण के संरक्षण पर नारा लगाकर जागरूक किया गया साथ ही सोखता गड्ढा सार्वजनिक नलकूपों के पास बनाया गया।
साथ ही ’’नरवा, गरवा, घुरवा, बारी’’ पर गांव में चर्चा कर पशुओं के देखभाल नदी तालाब नाला को संरक्षित कर गांव में गोबर से खाद लेकर जैविक खेती करने व बाड़ी में भी सब्जी की खेती करने हेतु ग्राम में चर्चा किया गया ।
शिविर में प्रथम श्रेणी व्यवहार न्यायाधीश जितेन्द्र प्रधान ने दैनिक जीवन में होने वाले अपराध वह उन पर लगने वाले धाराओं पर जानकारी दिए। के.डी. वैष्णव पूर्व प्राचार्य राजेंद्र कुमार सिंह उच्चतर माध्यमिक शाला अकलतरा ने जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए पूर्व प्राचार्य आर सी मिश्रा ने समग्र व्यक्तित्व विकास पर अपनी उद्बोधन व्यक्त किए।
स्वागत कड़ी में आर. सी. मिश्रा पूर्व प्राचार्य अविनाश सिंह, विपिन पांडे प्राचार्य महावीर बाल संस्कार केंद्र अकलतरा व केशव कौशिक प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर अकलतरा का स्वागत स्वयंसेवकों द्वारा किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विपिन पांडे ने महाविद्यालय के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को स्वयंसेवक बंद कर शिविर में भाग लेने हेतु समाज सेवा में अपना योगदान देने का आह्वान किया साथ ही नवयुवक का संदेश कविता के माध्यम से शिविर आढ़तियों को ऊर्जावान किए केशव कौशिक प्राचार्य जी ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार करने हेतु अनुरोध कीजिए वेल फिशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश ने सामाजिक विकास पर अपने विचार व्यक्त किए।
आज के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सचिव अंकित जैन व समस्त व संपूर्ण ग्राम वासियों शिविर सहयोगी महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक सदस्य श्री अशोक पाण्डेय, श्री ओमप्रकाश सोनी, श्री संजीव कुमार चौहान, सुश्री भगवती देवांगन, संतोष कुमार ध्रुव, श्रीमती सुनीता पाण्डेय, अरविंद मिरी, कृष्णाकांत चन्द्राकर, होरीलाल कुम्हार, सुश्री रश्मि मरकाम, सुश्री शारदा शर्मा, संतोष हंसराज, सुश्री गायत्री यादव, तूफान, मिर्झा, श्रीमती संध्या सिंह, नीरज निर्मलकर, राहुल सिंह, मनीष गंधर्व, सुश्री सेजल जैन, सुश्री नुपिता सेन यादव, अनिकेत कर्ष, डॉ. प्रतिमा रानी द्ववेदी, आकाश दास, श्रीमती जागृति चौबे, बृजनंदन पटेल, सुश्री जागृता साहू, द्वाशराम कश्यप महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में भाग लेने वाले में स्वयंसेवक कविता पांडे, अर्चना कंेवट, प्रमिला सेन, पायल दास, स्वाती मानिकपुरी, निर्जला वैष्णव, कुसुम मरावी, प्रिंयका कैवर्त्य, योगिता केंवट, रोहिणी कैवर्त्य, महेश्वरी साहू, डॉली कैवर्त्य, आरती सूर्यवंशी, पूनम लहरे, दीपांजली जगत, जया मरावी, निकिता वर्मा, प्रफूल कुमारी, गौरी गोंड़, ज्योति गांेड़, सोनम, योगेश निमर्लकर, शिवशंकर पटेल, राजेश कैवर्त्य, गोकुल कश्यप, साहिल, पंकज कुमार, अरविंद कश्यप, अनिल कैवर्त्य, प्रियांशु राठौर, दीपक मेहरा, दिपेश सागर, ओम प्रकाश, रामेश्वर नायक, सुमीत कुमार, दुर्गेश्वर, दीपक कुमार, हेमंत कुमार उपस्थित रहें।