बॉलीबुड अभिनेता सुनील बाली का हिन्दू युवा मंच ने किया स्वागत… सुनील बेटी बचाओ और जल संरक्षण की मुहीम लेकर अपनी बीएमडब्ल्यू बाईक से निकले हैं भारत भ्रमण पर

बॉलीबुड अभिनेता सुनील बाली का हिन्दू युवा मंच ने किया स्वागत… सुनील बेटी बचाओ और जल संरक्षण की मुहीम लेकर अपनी बीएमडब्ल्यू बाईक से निकले हैं भारत भ्रमण पर

शादी में ज़रूर आना, घायल और हिंदुत्व जैसी बॉलीवुड की कुल 16 फिल्मों में सहायक अभिनेता का निभाया है किरदार.

राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ़) बॉलीवुड हिन्दी फ़िल्म जगत के को- स्टार सुनील बाली का स्थानीय स्वामी विवेकानंद चौक में, हिन्दू युवा मंच जिला इकाई नें जोरदार स्वागत किया। सुनील बाली सेव वाटर और सेव डॉटर (बेटी बचाओ और जल संरक्षण) की मुहीम लेकर अपनी बीएमडब्ल्यू बाईक से भारत भ्रमण पर निकले हैं। इसी क्रम में उनका राजनांदगाँव पहुँचना हुआ।

राजनांदगाँव के इस पड़ाव में, हिन्दू युवा मंच के जिलाध्यक्ष किशोर माहेश्वरी और अन्नपूर्णा माइक्रो फायनेन्स के प्रमुख विकास बंजारी के नेतृत्व में स्थानीय स्वामी विवेकानंद चौक में, ढ़ोल नगाड़ो और फूल मालाओं के साथ उनका पूरी आत्मीयता के साथ स्वागत किया गया। हाल ही में कुछ दिनों पहले रिलीज हुई फ़िल्म हिंदुत्व में भी उन्होंने मुस्लिम व्यक्ति का किरदार निभाया था। साथ ही राजकुमार राव (कलेक्टर) अभिनित फ़िल्म शादी में जरूर आना में राजकुमार राव के निज सहायक की भूमिका भी उन्होंने निभाई थी। वश इनकी अपकमिंग फ़िल्म है, जो की एक हॉरर फ़िल्म है।

सन्नी देओल अभिनित घायल द वन्स अगेन सहित उन्होंने अब तक बॉलीवुड की कुल 16 फिल्मों में अभिनय किया है। वो बॉलीवुड के एक जाने माने फोटोग्राफर भी हैं। फोटोग्राफी और बाईक राईडिंग का शुरू से ही उनमें जूनून रहा है। कोरोना काल के बाद ज़ब कई जिंदगीयाँ हॉस्पिटल के बिस्तर पर दम तोड़ने लगीं तब, उन्होंने सोचा कि, जिंदगी को अब एक अलग और नये तरीके से जीया जाये और उन्होंने बाईक राईडिंग के अपने शौक को, एक मुहीम बना लिया और “सेव वाटर और सेव डॉटर” का जागरूकता संदेश देते हुए पूरे देश का भ्रमण करने निकल पड़े। अपने इसी उद्देश्य को लेकर आज उनका संस्कारधानी नगरी राजनांदगाँव आगमन हुआ था।

इस दौरान उन्होंने हिन्दू युवा मंच के पदाधिकारियों सहित, शहर के कई पत्रकारों से भेंट भी की और पत्रकार वार्ता भी ली। जिसमे उन्होंने अपने संदेश के माध्यम से पूरे सफर के दौरान मिलने वाले अनुभवों को साझा किया। उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि, पूरे सफर के दौरान एक बात यह जानने को मिली की भारत के लोग बहुत दयालु और सहयोग की भावना रखते हैं, सफर के दौरान मेरी बाईक खराब हों जाने पर, वो मेरी हरसंभव मदद करते थे, भारत के नागरिक बहुत उदार हैं। महज दो साल के अपने इस यादगार सफर में लगभग 10 हजार किलोमीटर का सफऱ अब तक उन्होंने तय कर लिया है। इसके बाद बहुत जल्द वो, 6 महीने की विदेश यात्रा पर भी जानें वाले हैं।

उन्होंने राजनांदगाँव की जीवनदयानी शिवनाथ नदी के तट पर प्रत्येक प्रदोष तिथी में आयोजित होने वाली शिव गँगा महाआरती के प्रणेता शहर के अलोक शर्मा से भी भेंट की, साथ ही शिव गँगा महा आरती के माध्यम से विगत चार वर्षों से नदियों और जल के संरक्षण और संवर्धन की मुहीम की भी सराहना करते हुए उपरोक्त अभियान की भूरी – भूरी प्रशंसा की।

इस पुरे स्वागत कार्यक्रम के दौरान हिन्दू युवा मंच के जिलाध्यक्ष किशोर माहेश्वरी, अनुपूर्णा फायनेन्स के प्रमुख विकास बंजारी, शहर अध्यक्ष सुरेश लोहमार, संयोजक राजा ताम्रकार, अभिषेक शर्मा, अनिकेत, आशीष करकेट्टा, प्रभात वर्मा, मनोज गुप्ता, युगेश देवांगन, नवीन सोनी, युवराज निर्मलकर, सन्नी बागड़े, मनीष गेंड्रे, विकास पटले, भीखम देवांगन शमशेर आदि मौजूद थे।

Chhattisgarh