खैरागढ़(अमर छत्तीसगढ़) मनोहर गौशाला खैरागढ़ में प्रभु जीरावला मनोहर पार्श्वनाथ परमात्मा का जन्म कल्याणक एवम गौशाला का नवम स्थापना दिवस बहुत ही धूम धाम से 1500 से भी अधिक गौ प्रेमियों की उपस्थिति में परम पूज्य प्रशांत सागर, म.सा.परम पूज्य शाशन रत्न सागर म.सा. की पावन निश्रा में मनाया गया।
मुख्य अतिथि गौ सेवा आयोग के चेयरमैन महंत राम सुंदर दास कार्यक्रम की अध्यक्षता, कामधेनु विश्व विद्यालय के कुलपति नारायण पुरषोत्तम, दक्षिणकर विशिष्ट अतिथि नगर की विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा, विश्व विद्यालय के रजिस्ट्रार आर के सोनवाने, बीकानेर से प्रयाग चंद चांडक, वरिष्ठ समाज सेवी अशोक तातेड़ रायपुर के विशेष आतिथ्य में बहुत ही गरिमा मई आयोजन सम्पन्न हुआ ।
छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तप्रदेश, राजस्थान से अनेक जीवदया प्रेमियों ने मिलकर प्रभु का कल्याणक मनाया। गौशाला में महामहोत्सव के रूप में यह आयोजन खाचरौद से पधारे विधिकारक पंकज चोपड़ा, भजन गायक नमन जैनम डाकलिया एवम पार्श्व पद्मावती भक्त मण्डल के साथ धूम धाम से प्रभु की पंच कल्याणक पूजा रचाई। मुख्य अतिथि महंत राम सूंदर दास ने कहा कि गौशाला में प्रभु की पूजा रचाने से लाखों गुना फल की प्राप्ति होती है । यहाँ माता पिता की तरह गौ वंश की देखभाल होते देख मन बहुत प्रशन्न हो रहा है । प्रदेश ही नही पूरे देश का गौरव है मनोहर गौशाला विश्व की अद्वितीय कामधेनु माता यहाँ विराजित है ।
कामधेनु विश्व विद्यालय के कुलपति ने कहा कि जीवदया गोष्ठी आज के समय की जरूरत है। ऐसे आयोजन से ही हम जन जन तक गौ वंश की महिमा को पहुचा सकते है। मिट्टी, पानी, हवा सभी प्रदूषित हो चुका, जहरीला रासायनिक खाद डालने से मिट्टी 40 प्रतिशत दूषित हो गई है। अभी गाय का गोबर एवं गौ मूत्र ही इसे सुधारने का एक ही विकल्प बचा है अन्यथा आगे बहुत ही विकराल समस्या नजर आ रही है । ऐसे समय मे मनोहर गौशाला ने जो कदम बढ़ाया वह सराहनीय है । हमारी पूरी विश्व विद्यालय की टीम से आपको रिसर्च आदि किसी भी कार्य मे जब भी जरूरत हो हम तैयार है ।
गौशाला के अंधत्व मुक्ति को गौ वंश हेतु वरदान कहा विश्व विद्यालय के रजिस्ट्रार श्री सोनवाने ने कहा मैं 7 वर्षो से यहाँ सेवा दे रहा हु जब मैं पशु सर्जन के रूप में राजनादगाव पदस्थ था । आज इस मुकाम में हु यह गौ सेवा का ही फल है। नगर की विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने कहा मनोहर गौशाला सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नही पूरे देश का गौरव है। जहाँ भारत के बाहर से भी कामधेनु माता के दर्शन हेतु गौ प्रेमी आते है । विशेष अतिथि बीकानेर से आये चांडक जी ने कहा मैं यहाँ गौ अर्क का निर्माण कैसे होता है । उसका मंत्र सीखने आया हु हम 40 वर्ष से गौशाला चला रहे है लेकिन गौ अर्क से मेडिसिन आदि बनानां चाहते है ।
मनोहर गौशाला हमारे सभी के लिए प्रेरणा देने वाली गौशाला है वरिष्ठ समाज सेवी अशोक तातेड़ ने कहा गुरूवर्या जहाँ भी होगी निश्चित वहाँ से आशीर्वाद बरसा रही है। यहाँ मनोहर नाम सार्थक कर रहे है । पूरी मनोहर गौशाला की टीम की उन्होंने अनुमोदना किये। गौशाला की तरफ से सभी अतिथि गणों का बहुमान कामधेनु माता के मोमेंटो से साल माला एवम जैनम जयति शासनम के प्रतीक चिन्ह से किया गया। पधारे अतिथि गणों के एवम गांव जीमण साधर्मिवत्सल का लाभ ओमप्रकाश, नवीन, राजेश बरलोटा परिवार ने लिया । कार्यक्रम का कुशल संचालन भाई गगन बरडिया ने किया । आभार प्रदर्शन ट्रस्ट की ओर से श्रीमती इंदु देवी लोढा ने किया ।