अहिवारा जैन श्रीसंघ के द्वारा शांति विरोध रैली निकालकर जैनियों के पवित्र तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन क्षेत्र घोषित किये जाने का किया विरोध

अहिवारा जैन श्रीसंघ के द्वारा शांति विरोध रैली निकालकर जैनियों के पवित्र तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन क्षेत्र घोषित किये जाने का किया विरोध

दुर्ग (अमर छत्तीसगढ़)- सकल जैन समाज के 21 दिसंबर सम्पूर्ण भारत बंद के आह्वान पर अहिवारा जैन श्री संघ के द्वारा अहिवारा नगर में शांति विरोध रैली निकालकर जैनियों के पवित्र तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन क्षेत्र घोषित किये जाने के विरोध में अहिवारा जैन समाज ने अपना विरोध प्रदर्शन किया। आपको बता दे कि झारखंड राज्य के गीरडीह जिले में स्थित जैनियों की पवित्र तीर्थ पारसनाथ पर्वत क्षेत्र को झारखंड सरकार द्वारा पवित्र स्थल को पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा किया गया।


जिसके बाद से पूरे भारत वर्ष के जैन धर्मालंबियों में इस विषय को लेकर रोष उतपन्न हुआ है। जिसके मद्देनजर भारत के हर राज्य नगर में जैन समाज के लोग सड़कों पर उतर कर इस प्रस्ताव को वापस लेने विरोध प्रदर्शन कर रहा है। जिसके बाद सभी ने 21 दिसंबर को एकमत होकर पूरे देश मे जैन बंधुओ के द्वारा अपना एक दिन अपना कार्य, व्यवसाय एवं प्रतिष्ठान बंद कर विरोध जताया जिसके परिपालन में अहिवारा जैन समाज के सभी व्यापारियों, नौकरी पेशा,एवं जैन समाज के लोगो के द्वारा आज अहिवारा में बंद रखा गया। इसके साथ ही जैन समाज अहिवारा के बच्चो व छात्रों ने भी स्कूल व कॉलेज से आज 1 दिन की छुट्टी ली गयी।

अहिवारा जैन समाज की रैली अहिवारा जैन मंदिर से होकर अहिवारा रेलवे पटरी होते हुए अहिवारा बस स्टैंड पहुची जहां अहिवारा तहसीलदार शर्मा को अहिवारा जैन श्रीसंघ के द्वारा भारत के राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के साथ ही छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्रीमती अनुसुइया उइके एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नाम से ज्ञापन सौपा गया। जिसमें इन सभी महानुभवों से तीर्थक्षेत्र श्री सम्मेद शिखर जी को बचाने और उसकी पवित्रता को बनाये रखने के लिए सरकार से अपने फैसले को वापस लेने का निवेदन किया गया है।

अहिवारा समाज की इस विरोध रैली में समाज के पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, अहिवारा जैन श्री संघ के अध्यक्ष व कॉन्ग्रेस नेता कैलाश नाहटा, धरमचंद बाफना, चंचल बाफना, संतोष बाफना, नेमीचंद बडेर , लाभचंद खजांची, कारूमल जैन, प्रदीप कोचर, शंकरलाल बोहरा, पवन जैन, धन्नू नाहटा, अशोक जैन, युगल जैन, मदन जैन, विजय बुरड़, हितेश बाफना, पदम जैन के अलावा जैन समाज की महिलाएं व बहु मंडल व समाज के बच्चो ने भी इस विरोध रैली में भाग लेकर अपने धर्म के सम्मान के प्रति विरोध प्रदर्शन किया।

Chhattisgarh