दुर्ग(अमर छत्तीसगढ़)/ छत्तीसगढ़ प्रवर्तक लोकमान्य संत श्री रतन मुनि जी महाराज का आज प्रातः 9:00 देव लोक गमन हो गया रात्रि 1:00 1:00 बजे अत्याधिक बेचैनी एवं सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें शारीरिक वेदना हो रही थी रात भर डॉक्टरों के भरसक प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका और उन्होंने प्रातः 9:00 इस देह को त्याग कर मोक्ष मार्ग की ओर लीन हो गए ।
आज दोपहर 1:00 जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब दुर्ग से उनकी अंतिम बैकुंठी यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों के लोग अपने गुरु का अंतिम दर्शन करने पहुंचे थे आज छत्तीसगढ़ के सहित चंद्रपुर हैदराबाद सिकंदराबाद शहीद सहित देश के विभिन्न शहरों से गुरु भक्त उनके दर्शन के लिए पधारे थे ।
जय आनंद मधुकर रतन भवन बांदा तालाब दुर्ग से बैकुंठी यात्रा प्रारंभ हुई जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों शनिचरी बाजार जवाहर चौक गांधी चौक मोती कंपलेक्स पुराना बस स्टैंड तक चली वहां से गुरु भक्तों का काफिला मंगल साधना केंद्र मंगलम की ओर चरोदा की ओर आगे बढ़ा बैकुंठी यात्रा के दर्शन वंदन के लिए अलग-अलग चौक चौराहों में बैकुंठी यात्रा रोककर गुरुदेव रतन मुनि का लोग अंतिम दर्शन किया नेहरू नगर सुपेला पावर हाउस भिलाई 3 चरोदा मैं श्रावक श्राविका उन्हें अपने गुरु का अंतिम दर्शन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
संध्या 4:00 मंगल साधना केंद्र मंगलम में गुरुदेव श्री रतन मुनि जी महाराज का अंतिम संस्कार किया गया
आज प्राप्त आज मंगल साधना केंद्र के प्रांगण में गुरुदेव श्री को कुछ देर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से लोगों ने अपने गुरु का अंतिम दर्शन किया ।
अंतिम संस्कार की क्रिया के पूर्व 5 प्लस की कलश की बोली लगाई गई जिसमें प्राप्त राशि का उपयोग गुरुदेव रतन मुनि के समाधि स्थल पर किया जाएगा ।
गुरुदेव श्री रतन मुनि जी महाराज की दाह संस्कार करने की एक बड़ी राशि की बोली प्रवीण कुमार श्रीश्री माल दुर्ग एवं रविंद्र कुमार वैद्य परिवार चंद्रपुर ने लिया ।
इसी प्रकार समाधि स्थल बनाने हेतु श्री श्री धर्मचंद दिलीप कुमार पटवा परिवार रायपुर दिलीप जी निर्मल जी रीड दुर्ग मिलिंद कुमार कोडाबार मोहनलाल जी चौरड़िया रायपुर उमेद चद निर्मल कुमार सुराणा ने घोषणा की ।
कल प्रातः 9: 15 बजे गुणानुवाद एवं श्रद्धांजलि सभा
जय आनंद मधुकर रतन भवन बांदा तलाब दुर्ग में परम पूज्य शीतल मुनि जी महाराज एवं सेवाभावी संत श्री सतीश मुनि जी महाराज साहब के सानिध्य में श्रमण संघ परिवार के द्वारा श्रद्धांजलि एवं गुणानुवाद सभा रखी गई है संघ के अध्यक्ष निर्मल बाफना मंत्री टीकम छाजेड़ ने जैन समाज के समस्त जनों से इस सभा में भाग लेने का आग्रह किया है ।