खेलो इंडिया प्रशिक्षण केंद्र के लिए निकलेंगे हॉकी खिलाड़ी
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)। रुद्राक्षम वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा दिनांक 1 से 4 जनवरी 2023 तक अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में राजनांदगांव हॉकी लीग का आयोजन
छत्तीसगढ़ हॉकी व जिला हॉकी संघ राजनादगांव के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।जिसमे शहर के सब जूनियर हॉकी खिलाड़ियों को अपना जौहर दिखाने का मौका मिलेगा कार्यक्रम संयोजक मृणाल चौबे ने बताया कि यह आयोजन ग्रासरुट हॉकी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा जिससे आने वाले समय मे सबजूनियर लेवल के बच्चों का प्रतियोगिता के माध्यम से खेल में निखार आ सके। जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता से ही खेलो इंडिया प्रशिक्षण केंद्र के लिए 35 बालिका व 35 बालक का चयन किया जाएगा जिसे केंद्र सरकार के योजना तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही अन्य सुविधा भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे भविष्य में राजनांदगांव से और भी अनेक राष्ट्रीय व अंतरष्ट्रीय खिलाड़ी उभर कर सामने आएंगे।
उक्त प्रतियोगिता में गांधी नर्सिंग होम, सुमित राजनांदगांव, अरिहंत कंप्यूटर,बाटा, लिटिल मिलेनियम, प्रताप इंफ्रास्ट्रक्चर, फ़्लैश, हर्ष फ्लैक्स, के वय के एस, जग्गा कैटर्स, आदर्श टेंट हॉउस, दशमेश ढाबा, यश इंटरप्राइजेश, आदि के सहयोग से प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु प्रयास किया जा रहा है।
उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बालक वर्ग की टीमो में युवक क्लब चिखली, एम सी इलेवन मिलचल,दिग्विजय इलेवन सोनारपारा, लिटिल स्टार बसन्तपुर, सहीद राधे मोतीपुर, राजीव नगर इलेवन साथ ही बालिका वर्ग में ,बसन्तपुर, चिखली, जामातपारा, सोनारपारा की टीमें शामिल है।