विधानसभा में ’’उत्कृष्टता अलंकरण समारोह और सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम संपन्न

विधानसभा में ’’उत्कृष्टता अलंकरण समारोह और सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम संपन्न

रायपुर(अमर छत्तीसगढ़), 04 जनवरी 2023/ राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके आज छत्तीसगढ़ विधानसभा द्वारा आयोजित ’’उत्कृष्टता अलंकरण समारोह’’ तथा सांस्कृतिक संध्या में शामिल हुई। राज्यपाल सुश्री उइके ने इस अवसर पर उत्कृष्ट विधायकों, उत्कृष्ट संसदीय पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। समारोह की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने की तथा अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा विधान सभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम उपस्थित थे।

      राज्यपाल सुश्री उइके ने अलंकरण समारोह को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष के रूप में भी चरणदास मंहत के चार वर्ष का कार्य काल पूर्ण होने पर शुभकामनाएं दी और निर्बाध रूप से सदन के संचालन के लिए उनके कार्यशैली की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को दादा बनने पर शुभकामनाएं दी तथा नवआगंतुक के स्वस्थ व खुशहाल जीवन की कामना की । साथ ही राज्यपाल ने नवनिर्वाचित विधानसभा उपाध्यक्ष श्री संतराम नेताम को भी बधाई दी। उन्होंने अलंकरण समारोह में सम्मानित सदस्यों और पत्रकारों से कहा कि आप सभी निरंतर जनता के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए उत्कृष्टता के पथ पर आगे बढ़े। राज्यपाल ने कहा कि कार्यक्षेत्र कोई भी हो, उत्कृष्टता कड़ी मेहनत का परिणाम होती है। उत्कृष्टता का सम्मान सभी को सकारात्मक ऊर्जा के भाव से भर देता है। यह सम्मान अपने कार्याें को और बेहतर तरीके से करने के लिए प्रेरित करते हैं। राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में उत्कृष्ट विधायकों और उत्कृष्ट संसदीय पत्रकारों को सम्मानित करने की परम्परा अत्यंत सराहनीय है। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ की विधान सभा ने अपने गठन के साथ ही नई संसदीय परम्पराओं को स्थापित करने में सफलता पाई है।
मुख्यमंत्री ने सम्मानित विधायक एवं पत्रकारों के  उज्ज्वल भविष्य की बधाई देते हुए विधानसभा सचिवालय को भी आयोजन के लिए  शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर राज्यपाल सुश्री उइके, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत, मुख्यमंत्री श्री बघेल, ने छत्तीसगढ़ विधानसभा द्वारा मुद्रित वार्षिक डायरी तथा कैलेण्डर का भी विमोचन किया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 के लिए ‘‘उत्कृष्ट विधायक” के रूप में पक्ष से श्री संतराम नेताम को सम्मानित किया गया  एवं प्रतिपक्ष से श्री अजय चंद्राकर को सम्मान के लिए चुना गया था । ‘‘उत्कृष्ट संसदीय पत्रकार” के लिए श्री यशवंत धोटे एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में “उत्कृष्ट संसदीय पत्रकार पुरस्कार’’ के लिए श्री जुल्फिकार अली एवं कैमरामेन श्री शशिकांत वर्मा को सम्मानित किया गया।

Chhattisgarh