सूट आउट में लिटिल स्टार बसन्तपुर ने 1 के मुकाबले 3 गोल से जीत दर्ज कर फाइनल का खिताब किया अपने नाम

सूट आउट में लिटिल स्टार बसन्तपुर ने 1 के मुकाबले 3 गोल से जीत दर्ज कर फाइनल का खिताब किया अपने नाम

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) । छत्तीसगढ़ हॉकी व जिला हॉकी संघ के मार्गदर्शन में रुद्रराक्षम वेलफेयर सोसायटी द्वारा राजनांदगांव हॉकी लीग प्रतियोगिता का फाइनल मैच व समापन समारोह श्रीमती हेमा देशमुख के मुख्यातिथ्य में श्री नवाज खान, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक,के अध्यक्षता में तथा कुलबीर सिंह छाबड़ा अध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव,थानेस्वर पाटिल, महासचिव प्रदेश काँग्रेस कमेटी रमेश खंडेलवाल, सदस्य राजगामी संपदा न्यास,फ़िरोज़ अंसारी के अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हॉकी ,नरेश डाकलिया, अनिमेश गांधी, ऋषि शास्त्री पार्षद,गणेश पवार पार्षद, के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।

आज के समापन समारोह के मुख्यअतिथि श्रीमती हेमा देशमुख ने अपने उध्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री कहते है खेलबो जितबो गड़बो नवा  छत्तीसगढ़ उनकी इस सोच को सब मिलकर साकार करेंगे साथ ही कहा कि जब स्व.मेजर ध्यांचन्द आये थे तो उन्होंने हॉकी की नर्सरी की उपाधि राजनांदगांव को दी थी जो सिर्फ ख़िताबो में ही दिख रहा था किंतु आज इन खिलाड़ियों को देख कर लग रहा है कि स्व मेजर ध्यांचन्द जी ने राजनांदगांव को जो नाम  दिया है वह व्यर्थ नही है।

बालिका वर्ग में आज का फाइनल मैच बसंतपुर विरुद्ध जामात पारा के मध्य खेला जिसमे बसन्तपुर ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और एकतर्फे मुकाबले में 2 के मुकाबले 7 गोल से जीत दर्ज कर फाइनल का खिताब अपने नाम किया ।

बालक वर्ग में लिटिल स्टार बसंतपुर विरुद्ध युवक क्लब के मध्य खेला गया दोनो ही टीमो के मध्य बड़ा ही रोमचकारी मैच देखेने को मिला मैच के मध्यनतार तक दोनो ही टीम 0-0 के बराबरी पर रही मैच के मध्यनतार के बाद दोनों ही टीम अपने खेल में परिवर्तन किया और मैच के अंतिम क्षणो में दोनों ही टीम 3-3 की बराबरी कर ली थी इस फाइनल मैच का रिजल्ट सूट आउट के माध्यम से किया गया और लिटिल स्टार बसन्तपुर ने 1 के मुकाबले 4 गोल से जीत दर्ज कर फाइनल का खिताब अपने नाम किया।

उपस्थित अतिथियों द्वारा विजेता टीम को विशाल ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को भी ट्रॉफी से नवाजा गया इसी के साथ इंडिजीवल ट्रॉफी भी दिया गया जिसमें बेस्ट गोलकीपर दीपांशी सेन व हिमांशू मालिक,बेस्ट स्ट्राइकर सिमरन,यजत कौशिक, बेस्ट मिडफील्डर सुधा व नमन देवांगन, बेस्ट डिफेंडर चांदनी नेताम,व कारण मेश्राम, अपकमिंग प्लेयर, राशि मंडावी, सनी यादव, इंटिलिजेंट प्लयेर निधि साहू व दक्ष चौबे, एनरजेटिक प्लयेर केशर साहू व अमल चौबे, बेस्ट स्कोरर दूबी रावत व ओम यादव प्रॉमिसिंग प्लयेर नौरीन अंसारी व युवराज साहू, आज के मैच के मैन ऑफ द मैच बालिका वर्ग में शीतल यादव व बालक वर्ग में लकी यादव प्लयेर ऑफ द टूर्नामेंट गीतू व आदर्श सिंह को दिया गया।

आज के मैच के निर्णायक किशोर धीवर,चंद्रहास साहू, दिलीप रावत सुखदेव निर्मलकर, कार्तिक यादव, तथा तकनीकी अधिकारी के रूप में कृष्णा यादव, हारून खान उपस्थित थे।
उक्त कार्यक्रम का संचालन रणविजय प्रताप सिंह ने किया। तथा फ़िरोज़ अंसारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हॉकी ने आभार प्रदर्शन किया।

Chhattisgarh