( संजू जैन बेमेतरा )
बेमेतरा (अमर छत्तीसगढ) रविवार को स्थानीय सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो ऐसी सरकार की मंशा है पूर्व में मेडिकल कॉलेज की योजना प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में खोलने की थी मगर मांग बढ़ती गई । उन्होंने जिले में रोजगार के लिए उद्योग धंधे के लिए उद्योग स्थापना पर जोर देते कहा कि उद्योग स्थापना हो ताकि किसानों को रोजी-रोटी के लिए बाहर जाना ना पड़े फैक्ट्री स्थानीय स्तर पर लग जाने से रोजगार के पर्याप्त अवसर मिलेंगे पूर्ण जैविक खेती की ओर किसानों को अग्रसर करने के लिए गौठान में अनेक तरह के लघु उद्योग स्थापना की तैयारी को बतलाया तथा कोरोना काल में सरकार और प्रशासन की तारीफ करते हुए उन्होंने कोरोनावायरस एवं सभी के योगदान से राज्य के लोगों को बचाने में सरकार सफल रही इस पर भी उन्होंने विस्तार से जानकारी दिये ।
उन्होंने पत्रकार वार्ता प्रारंभ होने के पूर्व राज्य सरकार द्वारा जनहित में चलाए जा रहे अनेक योजनाओं की जानकारी दी । पत्रकार वार्ता में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, स्थानीय विधायक आशीष छाबड़ा एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंसीलाल पटेल भी उपस्थित थे । पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बतलाया कि 2017 में 15 लाख किसान रजिस्टर्ड थे और 22 लाख किवंटल धान की खरीदी हुई थी जब से राज्य में कांग्रेस की सरकार ने 2500 रुपए किसानों को समर्थन मूल्य दिए गए है तब से 22 लाख किसान खेती कर 27 लाख हेक्टेयर में धान की पैदावारी ले रहे है । राज्य में केंद्र द्वारा संचालित मॉडल स्कूल के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा इसे ठेके पर दे दिया गया है, राज्य सरकार जरूर इसे अंग्रेजी माध्यम में तब्दील कर अपने अधीन में लेने के लिए प्रयास करेगी एक अन्य सवाल पर स्थानीय अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के संदर्भ में कहा कि डॉक्टरों की कमी पूरे राज्य में जरूर बनी हुई है 7000 व्यक्तियों के पीछे एक डॉक्टर है इसीलिए राज्य सरकार पहले लोकसभा स्तर पर मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी थी मगर मांग बढ़ती गई और मेडिकल कॉलेज कोरबा कांकेर महासमुंद एवं चंदूलाल चंद्राकार हॉस्पिटल में मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं बेमेतरा में भी मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी है तथा जांजगीर लोकसभा में भी मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे उन्होंने पत्रकारो द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बेमेतरा जिले में भी उद्योग धंधे की स्थापना हो तो खेती किसानी से निवृत्त होकर किसान रोजगार की तलाश में अन्य प्रदेश में ना भटके आईटीआई की स्थापना पर भी उन्होंने जोर दिया । उन्हें यह भी जानकारी दी कि शीघ्र ही एथेनॉल प्लांट की स्थापना होगी जिसमें 2 प्लांट की स्वीकृति बेमेतरा जिले में दी गई है कृषि कानून के संबंध में केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सभी मंडियों को बंद कर दी गई है, इसके कारण किसानों को अपनी उपज को बेचने के लिए भटकना पड़ रहा है और अब अनाज स्टाक की लिमिट भी समाप्त कर दी गई है जिसके चलते कोई भी व्यापारी जरूरत से ज्यादा अनाज का स्टॉक कर सकता है ।
केंद्र सरकार यह कानून वापस ले तभी किसानों को फायदा हो पाएगा पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल जिले में नियमित रूप से विद्युत कंपनी के द्वारा उपभोक्ताओं को बिल प्रदाय नहीं किए जाने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी ली जाएगी ताकि राज्य सरकार के द्वारा घोषित योजना का लाभ उपभोक्ताओं को मिल सके उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जिले में रात रुक कर मैं सभी तरह के समाज के लोगों से मुलाकात कर जानकारी हासिल किया हूं कि सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है कि नहीं आम जनता के विभिन्न वर्गों से मुलाकात हुई पत्रकारों के द्वारा पुलिस के संरक्षण में अवैध तौर पर बिक रहे शराब के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उसकी जानकारी लेकर रोक लगाने के लिए कहा
प्रभारी मंत्री के अनुपस्थित रहने पर पूछे गए सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा सीएम मौजूद है तो फिर प्रभारी मंत्री की क्या जरुरत . पत्रकारों के द्वारा पत्रकार वार्ता के लिए हाल एवं आवास के लिए सीएम को आवेदन पत्र सौंपा गया जिस पर उन्होंने उपस्थित कलेक्टर को शीघ्र ही स्टीमेट बनाकर भेजने के निर्देश दिए । इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी तथा अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के अलावा कमिश्नर, आईजी, दुर्ग रेंज, कलेक्टर, एसपी एवं सभी विभाग के उच्च अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे ।