महाराजा अग्रसेन माता माधवी बनो फैंसी ड्रेस में डिंपल अग्रवाल सरिया प्रथम, पुष्पा अग्रवाल गंडाई से द्वितीय

महाराजा अग्रसेन माता माधवी बनो फैंसी ड्रेस में डिंपल अग्रवाल सरिया प्रथम, पुष्पा अग्रवाल गंडाई से द्वितीय

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन महिला इकाई छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा विगत साढ़े सात माह से चल रहे नित्य आयोजित कार्यक्रम में आज विश्व प्रकृति दिवस, द्वादशी, श्राद्ध माह की बारस पर गूगल मीट पर ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष डॉ अनीता अग्रवाल ने पितरों को नमन कर गणेश वंदना और पितरों के भजन से की गई। अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में पिछले सप्ताह से कई प्रतियोगिताओं का आयोजन नित्य किया जा रहा है। आज विविध वेश भूषा प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन में सभी सदस्य ने बड़े उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर भाग लिया। निर्णायक अधिवक्ता मीरा अंसारी ने प्रतियोगिता के बाद नतीजे घोषित किया । जिसमे प्रथम डिंपल अग्रवाल, द्वितीय पुष्पा अग्रवाल और तृतीय मधु अग्रवाल रही। सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन उमा बंसल महासचिव कोरबा ने किया । उन्होंने मुख्य अतिथि का जीवन परिचय दे डिजिटल स्वागत कर उनके उद्बोधन के लिए आमंत्रित किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता अधिवक्ता मीरा अंसारी ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।उन्होंने अपने उद्बोधन में विश्व प्रकृति दिवस की मनाने का उद्देश बताया की प्रकृति को बचाने, उसे सुन्दर, प्रकृति को हरा भरा समृद्ध, खुशहाल बना अपनी गतिविधि को प्रकृति सम्यक बनाने के लिए प्रेरित करना है। वर्तमान परिपेक्ष्य में कई प्रजाति के जीव जंतु एवं वनस्पति विलुप्त हो रहे हैं. विलुप्त होते जीव जंतु और वनस्पति की रक्षा का विश्व प्रकृति दिवस पर संकल्प लेना ही इसका उद्देश्य है. जल, जंगल और जमीन, इन तीन तत्वों के बिना प्रकृति अधूरी है।

पितृ पक्ष श्राद्ध का महत्व बताते सुलोचना धनावत ने आत्म अजर अमर है हमारे पितृ एक आदेश शक्ति है जो हर पल हमारी रक्षा करते है। हमे उनके मोक्ष के लिए गया जी करना चाहिए। उन्होंने गया जी का सारा वृतांत सरल शब्दों में बताया। उषा कलानौरिया ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया आज रविवार को धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान सूर्य देव की पूजा की जाती है जिसे विधि विधान से करने से भक्तों के जीवन की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

उपाध्यक्ष प्रेमलता गोयल ने आज का इतिहास बताया रूस ने प्लेसेत्सक अंतरिक्ष केंद्र से सोयुज-2-1बी रॉकेट द्वारा वैश्विक स्थिति तंत्र निर्धारक उपग्रह ग्लोनास-एम को सफलता पूर्वक प्रक्षेपित किया। रंजना गर्ग ने विश्व कल्याण की भावना से शांति पाठ द्वारा कार्यक्रम समापन की विधिवत घोषणा की।

कार्यक्रम में भगवती अग्रवाल, बबली अग्रवाल, हेमलता मित्तल, कुसुम अग्रवाल, डिंपल अग्रवाल, गिरिजा गोयल, निशा गोयल, रंजना गर्ग, सरिता गोयल, पूनम गोयल, नीलिमा गर्ग, राजबाला गर्ग, शुभ अग्रवाल, सिया अग्रवाल, रेखा गर्ग ने अपने अपने भजन और अभिव्यक्ति से कार्यक्रम को सफल बनाया।

Chhattisgarh Madhyapradesh