गृह निर्माण समिति में एक ही पैनल के सभी प्रत्याशियाें की जीत

गृह निर्माण समिति में एक ही पैनल के सभी प्रत्याशियाें की जीत


0 रिकार्ड 92.90 प्रतिशत सदस्यों ने किया मतदान

सभी मतदाता सदस्यों ने उत्साह के साथ चुनाव में सहभागिता की।

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)

प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित राजनांदगांव (पं. क्र. 650) के संचालक सदस्यों का बहुप्रतीक्षित चुनाव शुक्रवार को प्रेस क्लब भवन में संपन्न हुआ। तीन सदस्य पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके थे। शेष आठ संचालकों के चुनाव में एक ही पैनल के सभी प्रत्याशी जीत गई। अब 20 जनवरी को संचालक मंडल द्वारा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। खास बात यह है कि 141 मतदाता सदस्यों में से 131 ने मतदान किया।

इस तरह मतदान का प्रतिशत रिकार्ड 92.90 रहा।
आयकर भवन के पास वाले प्रेस क्लब भवन में आठ संचालक सदस्यों के लिए दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक मतदान कराया गया। तत्पश्चात मतगणना के उपरांत परिणामों की घोषणा की गई। संचालक (अनारक्षित वर्ग) के पांच पदों के लिए छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिनमें जयदीप शर्मा (122), वीरेंद्र बहादुर सिंह (115), जितेंद्र सिंह राजपूत (111), किशोर सिल्लेदार (110) और मनोज सिंह चंदेल (105) मत पाकर संचालक निर्वाचित हुए। संजय सिंह राजपूत को 58 मत प्राप्त हुए।

0 मिथलेश को मिले सर्वाधिक 128 मत
संचालक (अन्य पिछड़ा वर्ग) के तीन पदों के लिए चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिनमें मिथलेश देवांगन को सर्वाधिक 128 मत मिले। मोहन दास मानिकपुरी (115) दूसरे और परमानंद रजक (109) तीस,रे स्थान पर रहते हुए निर्वाचित घोषित किए गए। इस वर्ग से मनोज राठौर को 30 मत प्राप्त हुए।

0 ये पहले ही निर्विरोध हो चुके थे
प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित राजनांदगांव में अनारक्षित वर्ग (महिला) से आरती दुबे, पिछड़ा वर्ग (महिला) से नीरा साहू और अनुसूचित जाति वर्ग से कमलेश सिमनकर निर्विरोध संचालक निर्वाचित हुए हैं ।

प्रेस क्लब के संरक्षक में सुशील कोठारी, अशोक पांडे, श्याम खंडेलवाल, डा सी एल जैन सोना, राजेंद्र व्यास, पुरुषोत्तम तिवारी, विनेश चोपड़ा, जितेंद्र मिश्रा और प्रेस क्लब के अध्यक्ष सचिन अग्रहरि ने प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित राजनांदगांव के सभी नवनिर्वाचित संचालक सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी है । सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने भी शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए समिति के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया है । यह चुनाव निर्वाचन अधिकारी सहकारिता निरीक्षक अभय कापरे के निर्देशन में उनकी टीम द्वारा सम्पन्न कराया गया।

बाक्स में….
अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव 20 को
प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति के नए संचालक सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया तीन जनवरी से चल रही है। उसी दिन नामांकन हुआ था। आगे की प्रक्रिया नौ दिनों तक चलने के बाद 13 जनवरी को मतदान व मतगणना कराई गई। चुनाव की अगली प्रक्रिया 20 जनवरी को पूरी कराई जाएगी। इसमें अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुने जाएंगे। निर्वाचित 11 संचालक सदस्यों में से ही उक्त दोनों पद भरे जाने हैं। यह प्रक्रिया भी निर्वाचन अधिकारी सहकारिता निरीक्षक अभय कापरे के निर्देशन में उनकी टीम द्वारा पूरी कराई जाएगी।

Chhattisgarh