एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 147 मरीजों का किया गया परीक्षण

एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 147 मरीजों का किया गया परीक्षण

दूसरो के प्रति घृणा, द्वेष की भावना मानसिक रोग का महत्वपूर्ण कारण है – डा.अग्रवाल 

शुगर – ब्लड प्रेशर की उपेक्षा से किडनी समस्या उत्पन्न होती है – डा. दरुका 

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)। श्री सत्यनारायण मंदिर समिति द्वारा 14 जनवरी शनिवार को श्री सत्यनारायण धर्मशाला में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर में 163 व्यक्तियों ने पंजीयन करवाया जिसमें से 147 व्यक्तियों की जांच एवं परीक्षण कर उचित उपचार हेतु सलाह प्रदान की गई। शिविर में  आरोग्यम  सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल , दुर्ग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान की गई।
       स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित मरीजों को संबोधित करते हुए नस, मानसिक रोग एवं नशा मुक्ति रोग के विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि व्यक्ति का दूसरे के प्रति द्वेष, घृणा एवं उसके विकास की वजह से व्यक्ति में मानसिक रोग उत्पन्न होता है। अतः प्रत्येक व्यक्ति को इस रोग से बचाव के लिए अपने मन में दूसरों के प्रति प्रेम, स्नेह की भावना का जागरण करना चाहिए जिससे उसका जीवन तनाव मुक्त होगा एवं मानसिक रोग की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी।
     शिविर में उपस्थित आरोग्यं सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रमुख डॉ.नवीन राम दारूका ने कहा कि आज लगभग प्रत्येक 10 घरों के पीछे एक घर में किडनी का मरीज पाया जाता है, सामान्यतः शुगर एवं ब्लड प्रेशर हाई होने की स्थिति में उसके प्रति उपेक्षा रखने पर किडनी रोग शुरू होता है, अतः प्रत्येक व्यक्ति को शुगर एवं ब्लड प्रेशर होने की स्थिति में नियमित रूप से उचित चिकित्सक से सलाह लेना एवं चिकित्सक की सलाह पर दवाइयों का उपयोग करना चाहिए अन्यथा किडनी की बीमारी से ग्रस्त होना पड़ सकता है। पथरी के संदर्भ में बताते हुए कहा कि पानी का कम उपयोग पथरी रोग को जन्म देता है, प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन लगभग 3 लीटर पानी पीना चाहिए। श्री दारुका ने कहा कि अनेक मरीज जानकारी के अभाव में सही चिकित्सक का चयन नही कर पाते एवम बीमारी बढ़ जाने पर पछताते है। ऐसे शिविर के माध्यम से उन्हें उचित सलाह एवम उपचार मिल जाता है। ऐसे निःशुल्क शिविर के माध्यम से हमे भी सेवा का अवसर प्राप्त होता है। मंदिर समिति द्वारा शिविर के लिए की गई व्यापक व्यवस्था के लिए उन्होंने समिति सदस्यो की प्रशंसा की।


        सत्यनारायण मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक लोहिया ने कहा कि मंदिर समिति वर्षभर धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है। समाजसेवा के क्षेत्र में यह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आम नागरिकों की सुविधा के लिए लगाया गया है। जिसमें अनेक रोगों से संबंधित विशेषज्ञों के द्वारा मरीजो की जांच कर उचित परामर्श दिया गया।

प्रमुख रूप से प्रोस्टेट, पथरी, मूत्र रोग, किडनी के विशेषज्ञ डा. नवीनराम दारुका , एवम डा. आर.के. साहू , नस, मनोरोग एवम नशामुक्ति विशेषज्ञ डा.प्रशांत अग्रवाल, छाती  फेफड़ा एवम टी बी रोग विशेषज्ञ डा.राघवेंद्र वर्मा  नाक -कान –  गला रोग विशेषज्ञ डा. स्वाति चंदेल गौर , चर्म, बाल, नाखून एवम गुप्तरोग विशेषज्ञ डा.संप्रति सेंदुर ने मरीजों का परीक्षण कर परामर्श दिया। कार्यक्रम का संचालन शिविर संयोजक लक्ष्मण लोहिया ने किया। समिति द्वारा समस्त चिकित्सकों को मोती माला पहनाकर , शॉल – श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया ।

चिकित्सकों के साथ आए पैथोलॉजी लैब के सहयोगी एवं अन्य स्टाफ का भी मोतियों की माला से स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से समिति के विष्णु प्रसाद लोहिया, सुरेश अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, पवन लोहिया, संतोष सिंघल, ओमप्रकाश भूतड़ा, रामावतार जोशी, श्याम खंडेलवाल, राजेश शर्मा ने पूरे शिविर में उपस्थित रहकर अपनी सेवाए प्रदान की।

Chhattisgarh