गायकी में नन्ही श्रिया का कमाल….राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्पर्धाओं में जीती ट्राफियां

गायकी में नन्ही श्रिया का कमाल….राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्पर्धाओं में जीती ट्राफियां


भिलाई(अमर छत्तीसगढ़) इस्पात नगरी की नन्हीं कलाकार श्रिया गोलछा गायकी के क्षेत्र में निरंतर सफलता के झंडे गाड़ रही है। 11 वर्षीय श्रिया ने हाल में शास्त्रीय और सुगम गायन के क्षेत्र में कई पुरस्कार जीते हैं।
श्रिया ने पिछले सप्ताह कटक में उत्कल युवा सांस्कृतिक संघ द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत के प्रतिष्ठित महोत्सव में शास्त्रीय तथा फिल्मी गायन दोनों वर्ग में अपनी गायकी का लोहा मनवाते हुए प्रथम पुरस्कार जीता। उसे ग्रुप सॉन्ग में भी प्रथम स्थान मिला जबकि अर्धशास्त्रीय गायन में द्वितीय स्थान हासिल किया। पांच दिवसीय आयोजन के समापन पर श्रिया को ट्राफियां एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व रायपुर में गोविंद लीला कला केन्द्र द्वारा आयोजित ‘कलावंत महोत्सव में भी शास्त्रीय एवं फिल्मी गायन वर्ग में विजेता रहीं जबकि अर्धशास्त्रीय गायन में उन्हें द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

नेहरूनगर के प्रतिष्ठित नागरिक प्रकाश चंद एवं देवकी गोलछा की सुपौत्री तथा सबेरा संकेत के संपादक सुशील एवं ज्योति कोठारी की नातिन श्रिया डीपीएस रिसाली में कक्षा छठी की विद्यार्थी है। उनके माता-पिता श्रुति एवं प्रखर गोलछा ने बताया कि बाल्यकाल से ही गायन में रूचि है और पिछले छह वर्ष से वह नियमित प्रशिक्षण ले रही है। उसके गुरू अजीत बनर्जी की मानें तो श्रिया के गायन में परिपक्वता एवं मधुरता दोनों है और कड़े परिश्रम के चलते ही वह निरंतर आगे बढ़ रही है।

Chhattisgarh