अंडा में प्रशासन तुंहर द्वार शिविर में आये 209 आवेदन, 155 का मौके पर ही निराकरण

अंडा में प्रशासन तुंहर द्वार शिविर में आये 209 आवेदन, 155 का मौके पर ही निराकरण

– धमधा में विद्युत विभाग के सहायक यंत्री को नोटिस जारी, पेंडिंग आवेदनों पर धीमी कार्रवाई के चलते दिया

दुर्ग(अमर छत्तीसगढ़) 23 जनवरी 2023/ ग्राम अंडा में आयोजित प्रशासन तुंहर द्वार शिविर में 209 आवेदन आये, इनमें 155 का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। एक ग्रामीण ने दुकान के सामने बिजली का पोल लगाये जाने की शिकायत की। कुछ ग्रामीणों ने कहा कि घरों के ऊपर से बिजली की तार जा रही है इसे हटाने के लिए आवेदन किया गया लेकिन अब तक इस समस्या का निराकरण नहीं हुआ। इस पर कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने धमधा के विद्युत विभाग के सहायक यंत्री को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये, साथ ही आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई के लिए भी कहा। इसके साथ ही विद्युत विभाग के कुछ और आवेदन आये। जंजगिरी में ट्रांसफार्मर के निचले जगह पर लगाये जाने की शिकायत आई। इसे ठीक करने के लिए निर्देश दिये गये। साथ ही विनायकपुर में लो वोल्टेज की शिकायत आई। कलेक्टर ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिये। निकुम, मचांदुर, अंडा, नंदकट्ठी आदि में शिक्षकों की कमी की समस्या ग्रामीणों ने रखी। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में कार्रवाई करने कहा। अंडा के वार्ड क्रमांक 11 और 12 में नाली निर्माण के संबंध में ग्रामीणों ने आवेदन दिया। कलेक्टर ने ग्रामीणों को बताया कि शीघ्र ही नाली निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि निजी शौचालय के सीवर टैंक भर रहे हैं लेकिन घर वालों द्वारा इसे खाली करने की कार्रवाई नहीं की जा रही। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायत इन पर दंड लगाएं और दंड की राशि से इसकी सफाई कराएं। मंचादुर टंकी का काम आधा छूटने की शिकायत भी आई, इस पर ठेकेदार पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई के लिए भी कलेक्टर ने कहा। शिविर में समाज कल्याण विभाग के हितग्राहियों को ट्राईसाइकिल का वितरण भी किया गया और व्हील चेयर भी दी गई। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव, जनपद अध्यक्ष दुर्ग श्री देवेंद्र देशमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। साथ ही इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन भी मौजूद रहे।
Chhattisgarh