कांग्रेस की दूरदर्शी सोच मील का पत्‍थर साबित हुई, कांग्रेस सरकार के कार्यकालों में उल्‍लेखनीय विकास हुआ – विधायक छन्‍नी साहू

कांग्रेस की दूरदर्शी सोच मील का पत्‍थर साबित हुई, कांग्रेस सरकार के कार्यकालों में उल्‍लेखनीय विकास हुआ – विधायक छन्‍नी साहू

0 हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन, क्षेत्र में किसान के घर ही ठहरीं विधायक, चौपाल लगाई

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)

भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर जारी कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा खुज्‍जी विधानसभा क्षेत्र में खेत-खलिहान और गली, चौक-चौराहों से होते हुए घरों – घर पहुंच रही है। विधायक श्रीमती छन्‍नी साहू ने कहा कि – यात्रा का उद्देश्‍य ही हर व्‍यक्ति तक पहुंचना और उन्‍हें वास्‍तविकता से अवगत कराना है। उन्‍होंने कहा कि – चार वर्षों में मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्‍व वाली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में विकास के जो नए आयाम हासिल हुए हैं उससे ड़ेढ़ दशक तक प्रदेश वंचित था।

चौथे दिन कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा ग्राम साल्‍हेटोला से निकली। इससे पहले राष्‍ट्रपिता महात्‍मागांधी की शहादत दिवस पर सभी ने उन्‍हे नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद यात्रा चिखला मटिया, राना मटिया, तुमड़ीकसा पहुंची। इस दौरान विधायक श्रीमती साहू के साथ यात्रा प्रभारी एकनाथ सिन्‍हा , कुमर्दा ब्‍लॉक अध्‍यक्ष अब्‍दुल खान व संगठन के पदाधिकारी – कार्यकर्ता गांवों में घर-घर पहुंचकर जनसंपर्क किया। इस दौरान कांग्रेस की विचारधारा, प्रदेश सरकार के कामकाज और क्षेत्र के विकास और आवश्‍यकताओं पर चर्चा की गई।

विधायक श्रीमती छन्‍नी साहू ने कहा कि – हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का उद्देश्‍य शाश्‍वत विचारों वाली मानव श्रृंखला तैयार करना है। तुष्टिकरण से परे, भाईचारे के साथ विकास और सामाजिक समरसता के साथ आगे बढ़ना ही इस समय की सबसे बड़ी जरुरत है। अनेकता में एकता जिस देश की सांस्‍कृतिक धरोहर है वही विकास का मूलमंत्र भी है।

उन्‍होंने कहा कि – कांग्रेस की दूरदर्शी सोच सदैव मील का पत्‍थर साबित हुई है। कांग्रेस सरकार के कारर्यकालों में उल्‍लेखनीय विकास हुआ। नेहरु जी के कार्यकाल में भारत में बड़े उद्योगों सहित इसरो और ऐसे ही कई उल्‍लेखनीय संस्‍थाओं की नींव डली। छत्‍तीसगढ़ की शान भिलाई स्‍टील प्‍लांट भी उनके ही कार्यकाल की देन है। इंदिरा गांधी हरित क्रांति लेकर आई थीं। राजीव इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी लेकर आए। मनमोहन सिंह जी ने आधार कार्ड, मनरेगा जैसी योजनाओं की शुरुआत की। स्‍वच्‍छता के लिए पहला बड़ा अभियान उनके ही कार्यकाल में शुरु हुआ था।

विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि – शाश्‍वत उद्देश्‍यों के साथ विकास की विरासत कांग्रेस में अब भी जिंदा है। किसानों और कृषिभूमिहीन मजदूरों को न्‍याय योजना, कृषि ऋण की माफी, महिला स्‍वसहायकता समूहों की ऋणमाफी, महिला समूहों के उद्योगों को बढ़ाया, ग्रामीण क्षेत्र के पारंपरिक उत्‍पादों का वैश्विकरण, कुटीर उद्योगों को बढ़ावा दिए जाने सहित दर्जनों ऐसी योजना हैं जो छत्‍तीसगढ़ के विकास में मील का पत्‍थर साबित हो रही हैं। खुज्‍जी विधानसभा क्षेत्र को भी इन योजनाओं भरपूर फायदा मिल रहा है। ग्रामीणों की जरुरतों और मांग पर विकास कार्यों के निर्माण हो रहे हैं। कईयों नई इमारतें बनाई गई है। नहर-नाली और पुल-पुलिया के क्षेत्र में काम हुआ है। जरुरतमंदों को हरसंभव मदद मिली है।

यात्रा प्रभारी एकनाथ सिन्‍हा ने कहा कि – राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी के आदर्शों, सिद्धांतों से सिंचित देश का सबसे पुराना राजनीतिक दल है कांग्रेस। इस पार्टी के नेताओं के योगदान और बलिदान का भुला पाना नामुमकिन है। भारत ने विश्‍वपटल पर जो नाम कमाया है और जो सम्‍मान इसे हासिल है उसमें कांग्रेस पार्टी के नेताओं का योगदान काफी बड़ा है।

ब्‍लॉक अध्‍यक्ष अब्‍दुल खान ने कहा कि – खुज्‍जी विधानसभा क्षेत्र में विधायक छन्‍नी साहू ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर पूरा जोर दिया। उन्‍होंने अपनी प्राथमिकता स्‍पष्‍ट रखी और संगठन के कार्यकर्ताओं – पदाधिकारियों के साथ तालमेल के साथ विकास को एक नई दिशा दी। ग्रामीणों के लिए उनकी सहजता मिसाल है। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्‍व में छत्‍तीसगढ़ का विकास देश में नए मॉडल के रुप में उभरकर सामने आया है।

इस यात्रा में यात्रा प्रभारी एकनाथ सिन्‍हा, कुमर्दा ब्‍लॉक अध्‍यक्ष अब्‍दुल खान, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्‍यक्ष देव पंद्रो, ओमप्रकाश पटौडी, सेक्‍टर प्रभारी युवा नेता भभूति साहू, कामता प्रसाद, महेंद्र साहू, अकील साहू, जगदीश बघेल, डुमेश्‍वर साहू, भूषण तारम, संतराम साहू, कृष्‍णाराम भूआर्य, चतुरसिंह घरेंद्र, बिसेलाल, जगदीश बघेल, दिनेश यादव, चैनूराम आर्या, डालूराम साहू, चिंताराम, अभिषेक साहू, सोनसाय, शारदा प्रसाद मिश्रा, लीलराम, उमरान चंद्रवंशी, खेदूराम ठाकुर, नम्‍मू पिस्‍दा, होरीलाल रावटे, वासुदेव यादव के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

0 गांव में ही ठहरीं, सुबह शुरु की यात्रा
विधायक श्रीमती छन्‍नी साहू यात्रा के दौरान क्षेत्रवासियों से रुबरु हो रहीं हैं। इस दौरान वे क्षेत्र में ही कार्यकर्ता-किसान के घर रुक रहीं हैं। रविवार को दूसरे दिन यात्रा के समापन के बाद उन्‍होंने साल्‍हेटाला (गोड़लवाही) में ही किसान चयनुराम आर्य के घर रुकीं। यहां उन्‍होंने ग्रामीण महिलाओं के साथ ही पंगत में भोजन किया। इसके बाद ग्रामवासियों के साथ उन्‍होंने चौपाल लगाकर चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि – क्षेत्र में जमीनी स्‍तर पर कार्य किया जा रहा है जिसके लिए सीधे चर्चा आवश्‍यक है। उन्‍होंने क्षेत्रीय मुद्दों पर बात करते हुए ग्रामीणों से राय-मशविरा किया। इससे पहले भी यात्रा के पहले दिन विधायक श्रीमती साहू 28 जनवरी को पेंड्रीडीह निवासी कांग्रेस कार्यकर्ता कमलेश यादव के घर पर रात रुकीं थीं।

Chhattisgarh