नवपदस्थ कलेक्टर श्री एल्मा ने समय सीमा की बैठक लेकर विभागवार लंबित आवेदनों की समीक्षा

नवपदस्थ कलेक्टर श्री एल्मा ने समय सीमा की बैठक लेकर विभागवार लंबित आवेदनों की समीक्षा


बेमेतरा (अमर छत्तीसगढ़) 31 जनवरी 2023-जिले के नवपदस्थ कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने आज मंगलवार को समय सीमा की बैठक लेकर जिले के विभागीय अधिकारियों से विभागवार बारी-बारी से लंबित आवेदनों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होने लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्यो सड़क, पुल-पुलिया, नाला, तालाब, शाला-आश्रम शेड, शौचालय, बावडी आदि निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं को और प्रभावी तरीके से हितग्राहियों तक पहुंचाने के तरीकों पर जोर दिया।

उन्होने अधिकारियों को निर्माण कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने अधोसंरचना विकास संबधी कार्यो को तेजी से पूर्ण करने की बात कही। उन्होने राजस्व विभाग को गिरदावरी, सीमांकन, नामांकन, नामांतरण एवं बंटवारा के कार्य को शीघ्र करने को कहा और आर.बी.सी. 6-4 को 15 दिवस के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विभाग द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यो की प्रगति पर कार्यों को जल्द पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों के समय पर पूर्ण नहीं होने से आम जनता को उसका लाभ भी समय पर नहीं मिल पाता है। इसके लिए अधिकारियों को समय-समय पर कार्यों की स्थिति का आकलन करना चाहिए।

बैठक में समय सीमा के प्रकरणों के निराकरण के संबंध में अधिकारियों से विभागवार बारी-बारी से जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों, निर्धारित समयावधि मे निराकृत प्रकरणों और समय सीमा के बाद लंबित प्रकरणों के संबंध मे भी जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री जनदर्शन के तहत प्राप्त और निराकरण आवेदन पत्रों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री जनदर्शन के प्रकरणों के लंबित होने पर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये और कहा कि शीघ्र ही प्रस्ताव बनाकर भेजें ।


कलेक्टर एल्मा ने कहा कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरवा, गरुवा, घुरुवा, बाड़ी योजना के अंतर्गत ग्रामीण अर्थ व्यवस्था में और अधिक मजबूती लाने के लिए बड़ी संख्या में गोठान का निर्माण किया गया है। गोठान में गोवंशीय पशुओं की देखरेख एवं संरक्षण और स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा जैविक खाद का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा गोठानों को मल्टीयूटीलिटी सेंटर के रूप में विकसित कर वहां मुर्गी पालन, बकरी पालन और गमला आदि निर्माण किया जा रहा है। जिसके माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। निर्मित गोठानों में पावर कनेक्शन करने के लिए विद्युत विभाग के कार्य पालन अभियंता को आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ से सी-मार्ट के संबंध में जानकारी ली एवं वहां कार्य करने वाले स्व-सहायता समूह की महिलाओं के कार्य की समीक्षा की। चिकित्सा विभाग के अधिकारी से चिकित्सा संबंधी जानकारी ली और कहा कि आम नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायें। उन्होने श्रम अधिकारी से चर्चा करते हुए कहा कि श्रम विभाग में बहुत से योजना संचालित की जा रही है, जिसमें प्रसूति सहायता योजना, नोनी सशक्तिकरण योजना जैसे अनेक योजना शासन द्वारा चलाई जा रही है। आम नागरिकों को इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक मिले, इस दिशा में कार्य करें। जिलाधीश ने खनिज विभाग के अधिकारी को मुरुम खनन के संबंध में जानकारी ली और कहा कि अवैध मुरुम खनन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें।
खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य की भी समीक्षा की
जिलाधीश ने धान उपार्जन केंद्रों में धान का भंडारण, धान उपार्जन केंद्रों से धान का उठाव परिवहन मीलिंग और बारदानों की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की और खाद्य एवं विपणन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। गोधन न्याय योजना, अधोसंरचना निर्माण, चीट फंट कम्पनी से वसूली एवं कुर्की, विकासखंड मुख्यालय में आगामी शिक्षा सत्र से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का संचालन के लिए आवश्यक तैयारी, महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की वजन त्यौहार, ग्रोथ चार्ट, वजन पंजी आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा श्रीमती लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेमेतरा सुरुचि सिंह, बेरला युगल किशोर उर्वशा, साजा विश्वास राव मस्के, नवागढ़ उमाशंकर बंदे, डिप्टी कलेक्टर प्रवीण तिवारी, धनराज मरकाम, हीरा गवर्ना, आर के सोनकर, भूपेन्द्र जोशी, पिंकी मनहर सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

Chhattisgarh