मानपुर(अमर छत्तीसगढ़):-ब्रह्माकुमारीज़ के स्थानीय केन्द्र स्टेडियम चौक, तरुण हदगिया का मकान, मानपुर द्वारा 7फरवरी 2023 मंगलवार को जादूगर हास्य सम्राट हैरी का मनोरंजन से भरपूर एक पारिवारिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मानपुर में पहली बार ऐसा कार्यक्रम देखने को मिला जो परिवार के साथ बैठकर जादू का आनंद लिये। मोहला-मानपुर के विधायक एवं संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी, जनपद पंचायत अध्यक्ष दिनेश शाह,सरपंच हरीश लाटिया,विधायक प्रतिनिधि रामकेवल विश्वकर्मा,जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष निर्मल,, पूर्व सरपंच भोजेश शाह,शमीम तिगाला, नेताम, सुरेश गंधर्व, राधिका अंधारे,जनपद पंचायत कार्यपालनअधिकारी डी डी मंडले एवं राजनांदगांव, मोहला- मानपुर-अम्बागढ़ चौकी,खैरागढ़- छुईखदान-गंडई एवं कबीरधाम जिले में स्थित समस्त ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेन्द्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहनजी एवं स्थानीय सेवाकेन्द्र की प्रभारी ब्रह्माकुमारी नीतू बहनजी ने दीप प्रज्वलित कर एवं परमात्मा शिव का आह्वान करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
राजनांदगांव से पधारी ब्रह्माकुमारी प्रभा बहनजी ने सरस संचालन किया।नन्हीं बालिका सुहानी हदगिया और कुमारी कशिश एवं साथियों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। एशिया का सबसे छोटा 10 वर्षीय जादूगर जतिन ने विधायक इन्द्रशाह मंडावी जी के सम्मुख अपनी जादूई कला का प्रदर्शन किया जिसे देख कर विधायक शाह अभिभूत हुये एवं सबसे कार्यक्रम का आनंद लेने का आग्रह किया। जादूगर हैरी ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा सिखाये जा रहे मेडिटेशन से मनोबल बढ़ता है , एकाग्रता के सतत प्रयास से वह जादू की कला दिखा रहे हैं।और ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहनजी ने राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया एवं स्थानीय सेवाकेन्द्र पर आयोजित निःशुल्क राजयोग मेडिटेशन शिविर का लाभ लेने की अपील की। इस कार्यक्रम में लगभग 3000 दर्शक भाई बहनें उपस्थित थे।