9 दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ महोत्सव, श्री राम कथा एवं विराट संत समागम 10 फरवरी से

9 दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ महोत्सव, श्री राम कथा एवं विराट संत समागम 10 फरवरी से


जगत गुरु शंकराचार्य का आगमन 12 फरवरी को
 राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) । ग्राम दमोदा मे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ दमोदा मे 10 फरवरी से 18 फरवरी 2023 पूज्य पाद शंकराचार्य जी का शुभ आगमन 12 फरवरी मुड़पार में विशाल धर्मसभा 13 फरवरी को आदर्श ग्राम – दमोदा में जनकल्याणार्थ ,गौ संरक्षण, पर्यावरण शुद्धि हेतु महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर 9 दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ महोत्सव एवं श्री राम कथा तथा विराट संत समागम का भव्यतम कार्यक्रम आयोजित है। इस पुनीत समारोह में 12 फरवरी को अनंत श्री विभूषित गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती महाराज का मंगलमय पदार्पण हो रहा है। श्री जगद्गुरु शंकराचार्य जी का निवास ग्राम मुड़पार में गोयल देवांगन के नवनिर्मित भवन मे निर्धारित किया गया है। 12 फरवरी को रायपुर से संध्या 6 बजे ग्राम मुड़पार को पधारेंगे। वहाँ भव्य स्वागत की तैयारियां समस्त ग्रामवासी, क्षेत्रवासी, भक्तों की ओर से आनंद पूर्वक की जा रही है। 13 तारीख को प्रातः 11 से दोपहर 1बजे तक भक्तों को दर्शन, दीक्षा तथा हिंदू राष्ट्र निर्माण संगोष्ठी सत्संग में दिव्य मार्गदर्शन, आशीर्वचन ,सुलभ होगा। सायं 3:30 बजे महायज्ञ स्थल दमोदा मे हिंदूराष्ट्र निर्माण ,विशाल धर्मसभा में सारगर्भित, अध्यात्मिक प्रवचन, धर्मोंपदेश का कार्यक्रम रखा गया है। 14 फरवरी को दुर्ग से दिल्ली के लिए 12 बजे ट्रेन द्वारा प्रस्थान करेंगे इस पुनीत समारोह में प्रतिदिन प्रातः 9 से 12:30 तक 3 से 5 बजे तक पूजन, आराधना, अभिषेक, जप, पाठ का कार्यक्रम 21 वैदिक विद्वानों के द्वारा प्रधान यज्ञाचार्य प्रख्यात प्रवक्ता आचार्य पंडित झम्मन शास्त्री जी के पावन मार्गदर्शन में संपन्न होगा । पीठ परिषद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इसी कार्यक्रम में सत्संग सभा में प्रतिदिन 2 बजे से 5 बजे तक भागवत भूषण आचार्य प्रवर पंडित प्रमोद शास्त्री महाराज, मानस केसरी के सु मधुर वाणी द्वारा सु ललित राम कथा अमृत रस प्रभावित होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महायज्ञ समिति शंकराचार्य स्वागत समिति के तत्वाधान में 50 गांव के समस्त धर्म प्रेमी भक्त वृंद उल्लास पूर्वक व्यापक प्रचार-प्रसार में संलग्न है। पूज्य पाद श्री शंकराचार्य जी आगमन में 20000 श्रद्धालुओं के लिए विशाल पंडाल का निर्माण किया जा रहा ।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए। यज्ञ प्रभारी राजीव दुबे ने समस्त धर्मानुरागी श्रद्धालुओं से अपील की है। कि अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार पधार कर महायज्ञ दर्शन सत्संग तथा शंकराचार्य जी से आशीर्वाद प्राप्त कर जीवन को धन्य बनाएं। उक्त जानकारी रुपेंद्र साहू ने

Chhattisgarh