बिलासपुर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा 10 फरवरी को जैन प्रीमियर लीग का आयोजन

बिलासपुर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा 10 फरवरी को जैन प्रीमियर लीग का आयोजन

क्रिकेट टूर्नामेंट

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़)। जैन समाज के सभी उम्र वर्ग के साधर्मी बंधुओं में छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने, उन्हें निखारने, उन्हें उचित मंच प्रदान करने और उन सभी को एक मंच पर लाने के लिए दिगंबर जैन सोशल ग्रुप प्रतिबद्ध है। इसी श्रृंखला में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट जैन प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण का आयोजन 10 फरवरी शुक्रवार से 12 फरवरी रविवार तक फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी महाराणा प्रताप चौक के पास, गौरव पथ में किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता में 06 टीमें भाग ले रही। बिरला इंटरनेशनल चैम्प टीम के प्रायोजक बिरला इंटरनेशनल स्कूल बिलासपुर हैं। इसी प्रकार वारियर्स के प्रायोजक पारस पावर एंड कोल बेनिफिकेशन लिमिटेड के प्रवीण जैन, क़्वालिटी किंग्स के प्रायोजक क़्वालिटी रेस्टॉरेंट, आजाद शेर के प्रायोजक जैन कंसल्टेंसी एंड सॉफ्ट कम्प्यूटर बिलासपुर, सिंघई वारियर्स के प्रायोजक शैलेश जैन एवं श्री शुभम राइडर्स के प्रायोजक श्री शुभम मेन्स वियर, श्री राम क्लॉथ मार्केट बिलासपुर हैं।


प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे के बीच तीन मैच खेले जाएंगे। यह आयोजन एक पारिवारिक आयोजन है, इसलिए एक टीम में 11 में से तीन खिलाड़ी महिलाएं या लड़कियां रहेंगी। प्रत्येक मैच आठ-आठ ओवरों का होगा। टीम में से कोई एक खिलाड़ी ही दो ओवर गेंदबाजी करेगा, बाकी खिलाड़ी एक-एक ओवर गेंदबाजी करेंगे। महिलाओं से दो ओवर करवाना अनिवार्य है, लेकिन महिला गेंदबाज केवल महिला बल्लेबाज को ही गेंदबाजी करेगी। महिला बल्लेबाज पूरे दो ओवर ही बल्लेबाजी करेंगी। इस बीच अगर सभी महिला बल्लेबाज आउट हो जाती हैं, तो कोई भी महिला बल्लेबाज फिर से (दो ओवर होने तक) बल्लेबाजी कर सकती हैं, लेकिन टीम के कुल रन से 2 रन घटा दिए जाएंगे।

महिला गेंदबाजों के दो ओवर होने तक महिला बल्लेबाज जितनी भी बार आउट होंगी, उतनी बार बल्लेबाजी टीम के कुल रन से 2-2 रन घटेंगे। महिला गेंदबाजों के दो ओवर पूरे होने पर महिला बल्लेबाजों को आगे बल्लेबाजी करने नहीं मिलेगी, भले ही वो नॉट आउट हो। किसी भी खिलाड़ी के 30 रन बनने पर वह खिलाड़ी रिटायर हर्ट हो जाएगा और टीम के बाकी सभी खिलाड़ियों के आउट होने के बाद ही पुनः बल्लेबाजी करने आ सकता है, ताकि अधिक से अधिक खिलाड़ियों को बल्लेबाजी कर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले।
इस पारिवारिक क्रिकेट का आयोजन पिछली बार भी किया गया था। पिछले बार के आयोजन के बाद से इस तरह के पारिवारिक खेलकूद के पुनः आयोजन की मांग समाज के सभी उम्र वर्ग के लोग कर रहे थे। अतः सभी की भावनाओं और जूनून को ध्यान में रखते हुए जैन प्रीमियर लीग 2 का आयोजन किया जा रहा है। इन टीमों के अलावा 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की भी दो टीमों के मध्य मैच खेला जाएगा। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 16000 रुपये और उपविजेता टीम को 11000 रुपये की पुरस्कार राशि सवाई सिंघई सेठ श्री प्रवीण जैन जी की तरफ से प्रदान की जाएगी। इसके अलावा सभी मैचों में मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, सर्वश्रेष्ठ महिला बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ पुरूष बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ महिला गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ पुरुष गेंदबाज, बच्चों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एवं बच्चों की विजेता एवं उपविजेता टीम को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता के पश्चात दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप इनडोर खेलकूद कराने की योजना बना रहा है।

Chhattisgarh