नगपुरा तीर्थ, भखारा, नयापारा राजिम व रायपुर में जैन संवेदना ट्रस्ट ने 11 बुजुर्गों व बच्चों को दिये श्रवण यन्त्र

नगपुरा तीर्थ, भखारा, नयापारा राजिम व रायपुर में जैन संवेदना ट्रस्ट ने 11 बुजुर्गों व बच्चों को दिये श्रवण यन्त्र

बुढ़ापे में सुनाई नही देना बड़ी समस्या – श्रवण यन्त्र ही सहारा

रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) जैन संवेदना ट्रस्ट ने उव्वसग्गहरं पार्श्व तीर्थ नगपुरा , भखारा , नयापारा राजिम , रायपुर में 11 दिव्यांगों को श्रवण यन्त्र वितरित किये । पार्श्व तीर्थ नगपुरा के अध्यक्ष गजराज पगारिया ने इस अवसर पर कहा कि मानवता की सेवा जीवन का सर्वोत्तम कार्य है । जीवन भर सुनने के बाद जब बुढ़ापे में कम सुनाई देने लगता है तो बड़ी समस्या पैदा हो जाती है । इस वक़्त श्रवण यन्त्र ही बड़ा सहारा होता है ।

जैन संवेदना ट्रस्ट के महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने बताया कि बुढ़ापे में सुनाई नही देना बड़ी समस्या है , ग्रामीण इलाकों में कान की जांच व श्रवण यन्त्र की सुविधा उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है । नगपुरा तीर्थ के संतोष यादव द्वारा प्रयास कर 3 बुजुर्गों की जांच करवा कर श्रवण यन्त्र का वितरण किया गया ।

ट्रस्ट के महावीर कोचर ने बताया कि 3 बच्चों में कु नीरजा को जन्म से सुनाई नही देता था , डॉक्टरों ने जांच कर बताया कि श्रवण यन्त्र लगाकर नीरजा सुन सकती है । आज श्रवण यन्त्र लगाकर तीनों बच्चे सुनने लगे हैं । सभी के माता पिता प्रफुल्लित होकर जैन समाज का आभार जताया है । इस अवसर पर तीर्थ के मैनेजिंग ट्रस्टी पुखराज दुग्गड़ सुरेश बाघमार पन्नालाल गोलेछा संतोष यादव उपास्थित थे ।

Chhattisgarh