राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव लड़कियों की बास्केटबॉल टीम ने करूर तमिलनाडु में महिलाओं के लिए आयोजित पहले अखिल भारतीय आमंत्रण बास्केटबॉल टूर्नामेंट में जैन यूनिवर्सिटी बेंगलुरु के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच 71-54 अंकों से जीत लिया।
शांति खाखा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
राजनांदगांव टीम के लिए रिया कुंगघाडकर, बबीता तिग्गा , शांति खाखा, प्रिया गोस्वामी, शबनम एक्का, नूपुर गौहिल , सुनना निषाद , डिंपल धोबी, आंचल यादव, मोना गोस्वामी, प्रीति कुमारी यादव, पूर्णिमा मंडावी ने अच्छा प्रदर्शन किया। करुर में खेल रही टीम की कोच कालवा राधा राव है। सेमीफाइनल में साई राजनांदगांव की टीम का सामना केरल राज्य विद्युत बोर्ड की टीम से होगा।
उल्लेखनीय है कि करुर तमिलनाडु में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में विभिन्न रेलवे एवं शासकीय प्रतिष्ठानों की टीमें भाग ले रही है। इस प्रतियोगिता में सिनियर भारतीय टीम की महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव के बास्केटबाॅल खिलाड़ियों की इस उपलब्धी पर दिल्ली पब्लिक स्कूल, युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव के संचालक गण, विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों एवं खेल प्रेमियों ने करूर में खेल रही खिलाड़ियों, साई की टीम की कोच कालवा राधा राव, अंतराष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक के. राजेश्वर राव एवं दिव्या धारावथ को बधाईयाँ दी है।