बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग बिलासपुर द्वारा दिनांक 15 फरवरी 2023 को श्री मोटूमल भीमनानी धर्मशाला गोल बाजार में चेट्रीचंड शोभायात्रा के आयोजन के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
मंच का संचालन करते हुए युवा विंग के सचिव नीरज जग्यासी ने बताया कि सिंधी समाज के इष्टदेव श्री झूलेलाल साईं जी के जन्मोत्सव जो कि इस वर्ष 23 मार्च 2023 को है मे प्रतिवर्षानुसार चेट्री चंद्र शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता है ।
इस बैठक में उसी आयोजन के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चाएं की गई, शोभा यात्रा का स्वरूप कैसा होगा एवं प्रतिवर्षानुसार हेमू नगर बंधवापारा से प्रारंभ होकर सिंधी कॉलोनी में शोभा यात्रा संपन्न होगी
इस शोभायात्रा में विभिन्न राज्यों से लाइव झांकियां बनवाई जाएंगी एवं शोभा यात्रा का स्वरूप इस बार और भी ज्यादा भव्य होगा ।
युवा विंग के अध्यक्ष अभिषेक विधानी ने कहा कि युवा विंग के द्वारा हर सिंधी समाज के दुकान में भगवान झूलेलाल जी की सुंदर मूर्ति देगी । करीब 1 फीट की सुंदर मूर्ति भगवान झूलेलाल जी की बनवाई जा रही है ।
बैठक में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग से मार्गदर्शक मंडल से मुकेश विधानी, संरक्षक धीरज रोहरा, गोविंद तोलवानी, अध्यक्ष अभिषेक विधानी, सचिव नीरज जग्यासी, अजय भीम नानी विशाल पमनानी, बंटी मनोहर वाधवानी, सूरज हरियानी, रवि प्रीतवानी, विजय दुसेजा, राहुल छुगानी, विकास खटवानी, नितेश रामानी, विकास गुरुवानी, पवन वाधवानी, विकास रोहरा, अमित संतवानी, यश, आशीष छुगानी, राजेश टेकचंदानी, संतोष नागदेव, योगेश थदानी, सुनील तोलानी, कमल, भावेश, हीरा एवं अन्य सम्मानीय सदस्य उपस्थित रहे ।
उक्त जानकारी विजय दुसेजा ने दी।