राजनांदगावं(अमर छत्तीसगढ़)। जिले के डोंगरगढ़ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कोलेन्द्रा निवासी 32 वर्षीया छबिलाल वर्मा की भूमि विवाद के चलते गत 12 फरवरी को क्षेत्र के पलान्दूर के पास उसके ही परिजनों उसकी हत्या कर दी। डोंगरगढ़ चिचौला पुलिस व उसकी टीम साइबर सेल के प्रभारी व उनकी टीम ने संदेह के आधार पर मृतक छबिलाल की बड़ी मां रामकुंवर वर्मा एवं पुत्र तिलक वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर रामकुंवर वर्मा ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर मृतक द्वारा गंदी-गंदी गालियां देने पर डंडे व पत्थर से वारकर छबिलाल की गंभीर चोट आने से मृत्यु हो गई।
डोंगरगढ़ पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक छबिलाल वर्मा 11 फरवरी को अपने खेत लगभग 11 बजे पलान्दूर में गया था जहां गेंहू की फसल को पानी पलाने गया था। शाम को घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तालाश की। उसका शव ग्राम डारागांव परान्दूर के बीच रोड़ किनारे साइकिल के साथ पड़ा मिला। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के मध्य मृतक का शव छत विछत हालत में लहू लूहान होना पाया गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 302 को विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा हत्या का अपराध घटित करना स्वीकार करने पर उनको गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पत्थर व घटना के समय पहने खून के सने कपड़े डंडा इत्यादि बरामद किया गया। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। घटना की पुत्थी सुलझाने में फोरेनसिक टीम डॉक क्वायड एवं सायबर सेल की टीम के साथ थाना प्रभारी सुरेन्द्र स्वर्णकार चौकी प्रभारी मोहारा, चौकी प्रभारी चिचौला चेतन चंद्राकर व पूरी टीम ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई।
Related Post