राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 18 फरवरी। जिले की थाने सोमनी एवं थाना डोंगरगांव पुलिस के निरीक्षक व प्रभारी तथा पूरी टीम ने एवं साइबर सेल की टीम की संयुक्त प्रयास से पुलिस को दो अलग-अलग स्थानों में लगभग 20 लाख कीमत की मध्यप्रदेश प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब थाना सोमनी में 100 पेटी एवं थाना डोंगरगांव में 80 पेटी कुल 180 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब जब्त की है। आरोपियों द्वारा शराब की पेटी के ऊपर सब्जी भरकर गोवा स्प्रीट ऑफ स्मूथनेस अंग्रेजी विस्की शराब जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने आज पत्रकारों को उक्ताशय के जानकारी देते हुए बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक विनय सिंह बघेल सोमनी पुलिस एवं सायबर सेल की टीम ने ठाकुरटोला टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी करते हुए 1 पिकअप वाहन को रोककर जांच की गई। उसमें ऊपर में सब्जी भरी हुई थी तथा 100 पेटी गोवा स्प्रीट ऑफ स्मूथनेस अंग्रेजी विस्की शराब बरामद किया गया। वाहन चालक आकाश लोखंडे 27 वर्ष शकीन जाल नाके थाना नारखेड़ जिला नागपुर महाराष्ट्र एवं हेल्पर मनोज उम्र 36 साल निवासी पवन गांव रोड़ कलमना नागपुर महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि निलेश सोलेट, बंटी मोतेरकर निवासी नागपुर द्वारा सावनेर मध्यप्रदेश में उसके स्वयं के बोलेरो वाहन में 100 पेटी गोवा शराब भरकर दिए थे। जिसे भिलाई-दुर्ग निवासी बाबा सिंह नाम के व्य्क्ति को शराब भिलाई, सुपेला चौक में छोडक़र आना बताया।
पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने आगे बताया कि जिले के डोंगरगांव थाना पुलिस ने सफेद रंग के अशोक लिलेंड कंपनी का माल वाहक वाहन में सवार होकर अंबागढ़ चौकी के राजनांदगांव होते हुए दुर्ग की ओर जाना था सूचना मिलने पर थाना प्रभारी भरत बरेट के नेतृत्व में थाना स्टॉफ सायबर सेल द्वारा संयुक्त रु