प्राकृतिक चिकित्सा एवं परामर्श शिविर…. सूर्या फाउंडेशन-आदर्श गांव योजना

प्राकृतिक चिकित्सा एवं परामर्श शिविर…. सूर्या फाउंडेशन-आदर्श गांव योजना

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) अंतर्राष्ट्रीय नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से प्राकृतिक चिकित्सा एवं परामर्श शिविर ग्राम बम्हनी राजनंदगांव दिनांक फरवरी 22 दिन बुधवार को आयोजन शिविर के दौरान आयुर्वेदिक चिकित्सा, निशुल्क आयुर्वेदिक दवाइयां औषधि एवं बीपी शुगर, ब्लड प्रेशर, वेट आदि का चेकअप किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डॉक्टर श्रीमती योगेश्वरी ठाकुर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, (INO) डॉक्टर मेघराज साहू, सूर्या फाउंडेशन शत्रुघ्न कश्यप, डॉक्टर एल सिंह सेन, प्रधानाध्यापक बीएल यादव, सहित क्षेत्र प्रमुख सनत टंडन और ग्रामवासी गण की उपस्थिति में भारत माता की पूजन कर शुभारंभ किया गया ।

(INO) डॉक्टर मेघराज साहू ने कहा कि भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति में से प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति एक है जो रोगों के उपचार के साथ ही जड़ से खत्म करती है और यह चिकित्सा अपने शरीर को स्वस्थ व बीमार नही हो इस लिए है साथ ही सभी को प्राकृतिक चिकित्सा व योग को अपना कर अपने जीवन को शुखमय बनाने की आग्रह किये, जीवन में योगाभ्यास को निरंतर अपनाए स्वस्थ रहे अपने बुजुर्गों ने सुबह पानी पीते थे, अभी के लोग चाय पीते हैं जो अपने शरीर व स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है विशिष्ट अतिथि कामेश्वर ने सूर्या फाउंडेशन की गतिविधियां के साथ अपने को स्वस्थ शरीर और निरोगी काया के बारे में बताए और कहे कि जो स्वस्थ है जिसका शरीर निरोग है वही दुनिया मे सुखी व धनवान है।

सूर्या फाउंडेशन शत्रुघ्न कश्यप, ने प्राकृतिक चिकित्सा इसका मूल आधार मिट्टी पानी धूप हवा सब रोगों की यही दवा है जिसमें शुद्धि क्रिया के तहत कुंजल, गरारे, एनीमा प्रक्रिया अपनाने के साथ ही उपवास किया जाता है भोजन में अंकुरित तथा कच्चा आहार के साथ ही मौसम के अनुकूल फलों का सेवन करना, नियमित योग, ध्यान प्राणयाम करना, नित्य टहलना आदि हमे पुन प्रकृति के तरफ लौटकर अपने को स्वस्थ बनाएं, पहले लोग अपने बच्चों को पेट मे कीड़ा को खत्म करने के लिए अरंडी का तेल पिलाते थे को पेट मे कृमि को मारता है ऐसे ही अनेक घरेलू उपचार के बारे में बताए साथ ही सभी अतिथियों ने आयुष मंत्रालय की प्राकृतिक चिकित्सा व परामर्श शिविर को की इस अभियान की सराहना किये और शिविर के आयोजन कर्ताओ इस कार्यक्रम की बधाई व शुभकामनाएं दिए भारत सरकार ने 18 नवंबर को प्राकृतिक चिकित्सा दिवस घोषित कर सरल चिकित्सा को जन जन तक पहुचाने की दिशा में प्रयत्नशील है आज सम्पूर्ण भारत हमारा अनुसरण कर रहा है और नित्य योग करने की दिशा में हैं।

कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए सूर्या फाउंडेशन के कार्यकर्ता सूर्या यूथ क्लब शिक्षक दीना कबर, युवा संगठन अध्यक्ष दुर्गेश साहू, सूरज साहू, प्रदीप सिन्हा, संतराम, ग्राम सेवा प्रमुख राजेंद्र हिंदुस्तानी सहित साथ गांव के युवा साथी उपस्थित रहे।

Chhattisgarh