युगांतर में पाक्सो एक्ट पर हुई शिक्षक-शिक्षिकाओ की कार्यशाला
राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ़) 22 फरवरी । मध्य भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था युगांतर पब्लिक स्कूल मे शिक्षक-शिक्षिकाओ के लिए प्राचार्य एवं प्रशासक के विशेष प्रयासों से पाक्सो एक्ट पर एक कार्यशाला आयोजित हुई, जिसे डी एस पी नेहा वर्मा ने संचालित किया। उन्होंने शिक्षक-शिक्षिकाओ को संबोधित करते हुए कहा कि कहीं भी होनी वाली गंभीर घटनाओं को सतर्कता व सुरक्षा से रोका जा सकता है। उन्होंने आगे बताया कि शिक्षकों को सदैव जागरूक रहना चाहिए। पढ़ाने लिखाने के साथ साथ बच्चों की सुरक्षा भी शिक्षकों की महती जवाबदारी है।
उन्होंने पाक्सो एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ड्राइवर कंडक्टर्स में भी बच्चों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता जरूरी है । इन घटनाओं को रोकने के लिए बच्चों को जागरूक किया जाना चाहिए। इसी तारतम्य में प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा के लिए सेफ्टी रूल का सख्ती से पालन किया जा रहा है। कुल मिलाकर यह कार्यशाला वर्तमान सन्दर्भ में कारगर साबित हुई। इस कार्यशाला के पूर्व एस पी कार्यालय की रिंकू मेश्राम ने महिलाओ की सुरक्षा हेतु अभिव्यक्ति एप डाउनलोड कराया। इस दौरान समारू सर उपस्थित रहे।
इस प्रभावी कार्यशाला के सफलतापूर्वक आयोजन होने पर विद्यालय के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा,कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा सहित युगांतर परिवार ने यह बताया कि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु इस तरह के आयोजन किए जाते हैं। इसके अलावा अपने उद्बोधन के दौरान
प्राचार्य ने यह भी बताया कि नए सत्र हेतु अल्ट्रा मॉडर्न सुविधाओं के साथ शाला को सुसज्जित किया गया है। इसे लेकर शाला में प्रवेश हेतु पालकों में काफी उत्साह है। प्रशासक सुरेंद्र भार्गव ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व कंडक्टर्स एवं ड्राइवर्स को व्यावसायिक ट्रेनिंग हेतु शाला प्रबंधन द्वारा रायपुर में दो दिवसीय ट्रैफिक कार्यशाला में भेजा गया था।