एबीस ग्रुप ने डोंगरगढ़ विकासखंड के लिए आज फिर दान किए 12 नग स्मार्ट टीवी

एबीस ग्रुप ने डोंगरगढ़ विकासखंड के लिए आज फिर दान किए 12 नग स्मार्ट टीवी

  • समाज में सबकी सहभागिता से बनती है मिशाल – कलेक्टर
    राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 23 फरवरी 2023। जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए स्मार्ट टीवी दान में देने का सिलसिला जारी है। एबीस ग्रुप द्वारा आज डोंगरगढ़ विकासखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 12 नग स्मार्ट टीवी दान दिए गए। कलेक्टर डोमन सिंह की मौजूदगी में एबीस ग्रुप की रूबीना अलवी ने स्मार्ट टीवी भेंट किया। इस अवसर पर आसपास के ग्राम पंचायत के सरपंच और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि समाज में सबकी सहभागिता और भागीदारी से किसी मुकाम को अंजाम तक पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सबकी भागीदारी से एक मिसाल बनती है। कलेक्टर ने इस अवसर पर स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए स्मार्ट टीवी दान देने वाले लोगों के प्रति कृतज्ञता जाहिर किया है। कलेक्टर ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए दान में मिले स्मार्ट टीवी बच्चे का भविष्य गढऩे का काम करेगी। अगर बच्चे का नींव मजबूत होगा तो उस बच्चे के पूरे जीवन  को एक निश्चित मुकाम तक पहुंचाने में मदद करेगा। इस अवसर पर एबीस ग्रुप की रूबीना अलवी ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश गांव का प्रदेश है। उन्होंने कहा कि गांव के विकास से ही राज्य को अग्रणी बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज का समय आधुनिक डिजिटल का दौर है। डिजिटल के इस दौर में बच्चे को हम डिजिटल क्रांति से जोड़कर समाज की मुख्यधारा में ला सकते हैं। उन्होंने इस अवसर पर 12 नग स्मार्ट टीवी भेंट किए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती गुरप्रीत कौर सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Chhattisgarh