पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शांति समिती की बैठक सम्पन्न

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शांति समिती की बैठक सम्पन्न

**आगामी नवरात्री पर्व, दशहरा उत्सव एवं ईद-मिलादुन्न-नबी त्यौहार शांति एवं भाईचारा से मानाने का संकल्प*

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ)कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में कार्यालय पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । जिसमें कलेक्टर व शासन, प्रशासन एवं स्वाथ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित हुए । जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स श्री आकाश मरकाम, सी.एम.एच.ओ. श्री मिथलेश चौधरी, ए.डी.एम. सी.एल.मारकण्डेय, एस.डी.एम. मुकेश रावटे, एस.डी.ओ.पी. अं.चौकी अर्जुन कुर्रे, उप पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन, तहसीलदार पी.के.गुप्ता, थाना प्रभारी कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, सोमनी, तुमड़ीबोड़, प्रभारी सायबर सेल उपस्थित हुए।

शांति समिति की बैठक में आमंत्रित महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी, पूर्व महापौर अजीत जैन, अध्यक्ष जिला कांग्रेस शहर कुलवीर छाबड़ा, अध्यक्ष शहर उत्तर ब्लाक कांग्रस आसिफ अली, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अंजूम अल्वी, अध्यक्ष गोलबाजार मस्जिद श्री जावेद अंसारी, अध्यक्ष मोती मस्जिद परवेज शरीफ, अध्यक्ष पार्रीनाला दरगाह मंसुर अंसारी, अध्यक्ष जामा मस्जिद अब्दुल मन्नान, सैकरेटरी जामा मस्जिद सैयद इकबाल हुसैन, अध्यक्ष मुसलिम कब्रिस्तान जलालुद्दीन निर्वाण, जिला मंत्री विश्व हिन्दु परिषद एवं अध्यक्ष सरजुपाली ब्राम्हण समाज लव कुमार मिश्रा, जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा आशीष डोंगरे, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुर्यकांत जैन, जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष मोती साहू, अध्यक्ष आस्था मुक बधिर शाला राजनांदगांव हेमंत तिवारी, विहिप शहर उपाध्यक्ष श्री भरत साहू, अध्यक्ष करनी सेना अभिषेक सिंह, बजरंग दल से अरूण गुप्ता, अध्यक्ष विहिप आम प्रकाश अग्निहोत्री, पदम कोठारी, पी.आर.ओ. मिथिलेश देवांगन एवं हिन्दु व मुस्लिम समुदाय के पदाधिकारीगण तथा गणमान्य नागरिकगण उपस्थित हुए ।

जिन्होने इस बैठक में सौहाद्रपूर्ण वातावरण में आगामी नवरात्री पर्व, दशहरा उत्सव एवं ईद-मिलादुन्न-नबी त्यौहार शांति एवं भाईचारा से मानाने हेतु अपने अपने विचार व सुझाव दिये। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा आगामी नवरात्र पर्व को शांति एवं सुरक्षा से मनाये जाने हेतु अपने उदबोधन में कोविड के तीसरे लहर की संभावना को देखते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिये नवरात्रि पर्व में मॉ बम्लेश्वरी देवी मंदिर डोंगरगढ़ को खोला गया है, दर्शनार्थी को मंदिर में प्रवेश हेतु कोविड वेक्सीनेशन के दोनों डोज लगा होने का प्रमाण-पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा, नवरात्र में पदयात्री पर पूर्णतः निषेध है, नवरात्र में होने वाले गरबा के आयोजनों पर पूर्णतः निषेध है, नवरात्र में दुर्गा पंडालों, मूर्ति स्थापना व विसर्जन के संबंध में कलेक्टर के आदेश क्रमांक 7026/सा.लि./2021 राजनांदगांव दिनांक 02.10.2021 का कोरोना प्रोटोकॉल के संबंध में जारी आदेश का पालन करने हेतु कहा गया।

इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम द्वारा अपने उद्बोधन में बैठक में उपस्थित समाज के प्रमुख पदाधिकारीगणों, गणमान्य नागरिकों, प्रिन्ट मीडिया एवं प्रेस के सदस्यों से इस नवरात्री पर्व, दशहरा, एवं ईद में पुलिस का सहयोग करते हुए शांति व सौहार्द्र बनाये रखने हेतु अपील करते हुए कहा गया कि पूजा पंडालों में असामाजिक तत्वों से सुरक्षा हेतु सीसीटीव्ही कैमरा लगाने कहा गया, पूजा पंडालों में रात्रि के समय मंडल द्वारा 02 व्यक्तियों की सुरक्षा हेतु ड्यूटी लागाई जावे, विवादित स्थलों का चयन पूजा पण्डाल व मुर्ति स्थापित करने के लिए ना करें, सोशल मीडिया में आपत्तिजनक भड़काऊ पोस्ट को समाज प्रमुखों द्वारा भी मोनिटरिंग कर रोकने का प्रयास करे, सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट डालने पर संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यावही करने का आश्वासन दिया गया, लोगों को असामाजिक तत्वों पर नजर रखने व घटना से पूर्व पुलिस को सूचना देने का सहयोग मांगा गया जिससे प्रतिबंधक कार्यवाही कर शांति व्यवस्था बनाई जा सके। उपस्थित आमंत्रित अतिथियों ने भी अपने अपने विचार रखे और सभी ने एक मत होकर राजनांदगांव संस्कारधानी में आगामी पर्व को शांतिपूर्वक मनाये जाने का संकल्प लेते हुए सभी एक दूसरे को सहयोग करने की भावना रखते हुए शासन एवं प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए त्यौहारों को मनाने की सहमती व्यक्त की गई।

Chhattisgarh