राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ़) घर-घर पोषण वाटिका अभियान
घर का पोषण उद्यान (किचन गार्डन)
सूर्या फाउण्डेशन, आदर्श गाँव योजना “घर-घर पोषण_वाटिका अभियान” के अंतर्गत छत्तीसगढ़ क्षेत्र के सूर्या आदर्श गाँव पेंड्री,और बम्हनी गाँव जिला राजनांदगाँव (किचन गार्डन) की सब्जियों (फूल गोभी, टमाटर, मिर्च, सरसों, मूली, गाजर, धनिया, बैंगन, गाजर, भाजी, एवं अन्य सब्ज़ियां) स्टॉल लगाया।
अलग – अलग प्रकार की मौसम के अनुसार सब्जियों के बीज सूर्या फाउंडेशन उपलब्ध कराता है यहाँ एक बात और है की किसी भी सब्ज़ी में रासायनिक खाद का प्रयोग नहीं होता है, बिल्कुल जैविक खाद के साथ खेती करते है ।
किचन गार्डेन, जैविक खेती के तरीक़ों से समय से सभी प्रकार के सब्ज़ियों के बीज (फूल गोभी, टमाटर, मिर्च, सरसों, मूली, गाजर, धनिया, बैंगन, गाजर, भाजी, एवं अन्य सब्ज़ियां) अलग – अलग प्रकार की मौसम के अनुसार सब्जियों के बीज सूर्या फाउंडेशन उपलब्ध कराता है यहाँ एक बात और है की किसी भी सब्ज़ी में रासायनिक खाद का प्रयोग नहीं होता है, बिल्कुल जैविक खाद के साथ खेती करते है ।
इस द्वोरान राजेंद्र जी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत, को मजबूती प्रदान करेगा पोषण वाटिका अभियान इसके माध्यम से आत्मनिर्भर परिवार और आत्मनिर्भर गांव की कल्पना को सार्थक किया जाएगा। वही इसके माध्यम से हम आने वाली युवा पीढ़ी को भी छोटे से रूप में घर में ही रहकर की कृषि की ओर अग्रसर कर सकते हैं।
आज अधिकतर किसान बंधु गण अपनी कृषि में केमिकल एवं रासायनिक कीटनाशक का उपयोग कर रहे हैं जिसका दुष्परिणाम सर्वाधिक किसान स्वयं भुगत रहा है कम से कम किसान स्वयं अपने लिए अपने परिवार के लिए पोषण वाटिका के माध्यम से अपने घर की सब्जियों को ऑर्गेनिक जैविक के माध्यम से ही उत्पादन करें जिससे कि किसान और किसान का परिवार स्वस्थ एवं सुरक्षित रहे, हम घर में अपने पशुओं के गोबर गोमूत्र और घर की कचड़े से ही परंपरागत कृषि एवं जैविक कृषि को आसानी से कर सकते हैं।
आज देश के मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक स्टार से लेकर सुपरस्टार तक राजनेता से लेकर जनप्रतिनिधि तक वीवीआइपी व्यक्ति मात्र ऑर्गेनिक से ही उत्पाद हुए सब्जी एवं अनाज आदि का उपयोग करते हैं हम सभी को भी समय रहते जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है अन्यथा जो अन्नदाता है वह स्वयं भी बीमार पड़ता जा रहा है क्योंकि सर्वाधिक प्रभाव केमिकल का अन्नदाता के ऊपर ही होता है, सूर्या फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के माध्यम से जैविक कृषि के सपने को भी पूरा किया जाएगा, घरों में व्यर्थ पड़ी हुई जगह को सही रूप में उपयोग किया जाएगा।
गृह पोषण किचन गार्डन को अपनाएं! साल भर अलग-अलग मौसम में ताज़ी सब्जियाँ प्राप्त करें !! अपने परिवार को स्वस्थ और समृद्ध बनाएं !! खरीफ के मौसम में अपने घर के किचन गार्डन की योजना बनाएं।
गृह पोषण किचन गार्डन एक परिवार के लिए उचित पोषण प्रदान करने के लिए पर्याप्त है।
किचन गार्डन के फायदे, 1. साल भर विभिन्न प्रकार की ताजी सब्जियां प्राप्त करें, 2. एक डेसीमल जमीन (20×20 फीट) से पूरे परिवार के लिए ताजी सब्जियां पैदा की जा सकती हैं, 3. परिवार के हर एक सदस्य को पर्याप्त मात्रा में विटामिन व अन्य जरूरी पोषक तत्व मिलेंगे, 4. पैसे और समय की बचत करें।