खैरागढ़( अमर छत्तीसगढ़) । शहर के माइलस्टोन पब्लिक स्कूल के संचालक विक्रांत सिंग, नरेंद्र बोथरा, दीपक बैद, प्रमोद सालेचा, मनीष पारख व अभय गिडिया एवं नीरज बाजपेयी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के संचालक श्री नीरज बाजपेयी एवं श्रीमती सोनल बाजपेयी और उनकी टीम ने साथ मिलकर पैरेंट्स कान्क्लेव का आयोजन किया गया। इस सभा में स्कूल के मौजूदा संचालक अभय गिडिय़ा ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए औपचारिक रूप से घोषणा की कि आने वाले सत्र 2023.24 से स्कूल का पूरा संचालन नीरज बाजपेयी जी के साथ किया जायेगा। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मौजूदा संचालक समिति ने इस क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है जिससे पूरे खैरागढ़ जिले एवं आसपास के बच्चों और अभिभावकों को लाभ होगा।
तत्पश्चात् नीरज बाजपेयी जी ने अभिभावकों को संबोधित किया और आने वाले सत्र से स्कूल में लागू होने वाली नीतियों की जानकारी दी। वे शिक्षा के साथ संस्कार और संस्कृति को भी ब?ावा देने में विश्वास रखते हैंए उन्होंने कहा कि आने वाले सत्र में एकेडमिक्स में सुधार किया जाएगा और उसी तरह का पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा जैसा उनके अन्य स्कूलों में किया जा रहा है।
माता.पिता के सवालों के जवाब देते हुए श्री बाजपेयी ने उनके द्वारा उठाए गए हर सवाल का जवाब दिया जिससे बच्चे की सुरक्षाए कौशल और बच्चे का शैक्षणिक विकास आदि जैसे मुद्दे शामिल थे।
सत्र के दौरान एनबी.गु्रप ऑफ स्कूल्स की डॉयरेक्टर एकेडमिक श्रीमती उर्मिला दीक्षित ने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि टीचिंग लर्निंग एनवायरमेंट में सुधार और वृद्धि की जाएगीए उन्होंने कहा कि शिक्षण कार्य में जुड़े सभी शिक्षकों को क्षमता निर्माण प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जो कि स्कूली शिक्षा के हर क्षेत्र में बच्चे के समग्र विकास में मदद करेगा। श्रीमती दीक्षित ने यह भी कहा कि वह स्कूल के शिक्षकों के साथ मिलकर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। उपरोक्त जानकारी शाला के प्राचार्य डॉ. के.एल.् सिखवाल ने दी।