महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति का सर्वसम्मति से अजय श्रीश्रीमाल को अध्यक्ष मनोनीत

महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति का सर्वसम्मति से अजय श्रीश्रीमाल को अध्यक्ष मनोनीत

दुर्ग(अमर छत्तीसगढ) भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति दुर्ग बैठक जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब दुर्ग में आयोजित की गई थी । बैठक की अध्यक्षता भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के मदन जैन ने की बैठक में 3 वर्षों के आय-व्यय का ब्यौरा कोषाध्यक्ष बसंत गोगड़ ने प्रस्तुत किया ।
आगामी 3 वर्षों के लिए भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति का सर्वसम्मति से अजय श्रीश्रीमाल को अध्यक्ष मनोनीत किया गया । उन्होंने आज अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति दुर्ग नवनियुक्त पदाधिकारी इस प्रकार है ।
उपाध्यक्ष संदीप लुहाड़िया किशोर श्रीश्रीमाल शशांक चोपड़ा
मंत्री चुन्नीलाल दुग्गड सह सचिव मनोज बाकलीवाल
पीयुष पारख राजा कांकरिया तथा कोषाध्यक्ष रितेश बुरड को बनाया गया ।
इसके अलावा प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी नवीन संचेती को दी गई।
इस कार्यकारिणी की अवधि 3 वर्ष की होगी सन 2023 से लेकर 2025 तक इन्हीं पदाधिकारियों के संयोजन में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति का आयोजन होगा आने वाले 4 अप्रैल को भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव हर्ष और उल्लास के वातावरण में सेवा समर्पण और सद्भाव के वातावरण में सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों के साथ मनाया जाएगा ।
भगवान महावीर के 2622 जन्म कल्याणक महोत्सव के आयोजन की तैयारियां प्रारंभ हो गई है।

Chhattisgarh