Press note
राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) रेल्वे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सिकंदराबाद एवं दरभंगा के मध्य चलने वाली 17007/17008 सिकंदराबाद- दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के राजनांदगांव स्टेशन पर दिया जा रहा है। नागपुर रेल डिविजन सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य जितेन्द्र काथरानी ने राजनांदगांव में स्टॉपेज दिए जाने का स्वागत करते हुए प्रशंसा जाहिर की है। रेल कम्प्यूटर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा इस ट्रेन का स्टॉपेज दिए जाने की मांग रेल मंत्रालय, बिलासपुर रेल जोन प्रशासन एवम जनप्रतिनिधियों से लगातार की जाती रही है।
श्री काथरानी ने इसे जिले के रेल यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी सुविधा बतलाया। ठहराव संबंधी आदेश राजनांदगांव स्टेशन पहुंच गए हैं। मुख्य स्टेशन प्रबंधक श्री बर्मन ने आदेश प्राप्त होने की पुष्टि आज श्री काथरानी से की है। बिलासपुर रेल जोन के उप मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री आर जे शर्मा ने विगत 7 मार्च, 2023 को इस आशय का सर्कुलर जारी कर दिया था।
17007 डाउन सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस का राजनांदगांव में प्रति बुधवार एवम रविवार सुबह 10:43/10:45 बजे आगमन/प्रस्थान होगा। वहीं 17008 अप दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का राजनांदगांव में प्रति बुधवार और शनिवार को सुबह 07:56/07:58 बजे आगमन/प्रस्थान होगा।
यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए 22 मार्च 2023 से दिया जा रहा है। बिलासपुर रेल जोन ने आगामी 8 अगस्त, 2023 तक इस रेल सुविधा से प्राप्त होने वाली आय के आंकड़े प्रस्तुत करने निर्देशित किया है। श्री काथरानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा रेल विभाग का इस सुविधा के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया है।