राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)l कलेक्टर एवम् जिला मिशन संचालक डोमन सिंह तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला परियोजना संचालक अमीत कुमार के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ एफएलएन – टीएलएम मेला का आयोजन डा. बल्देव प्रसाद मिश्र हायर सेकेन्ड्री बसंतपुर .के सभाकक्ष में डीईओ डीएमसी एवं एपीसी पेड़ागाजी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस वर्ष राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिताओं के लिए Foundational Literacy & Numeracy (FLN) को थीम बनाकर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया |अविभाजित राजनांदगांव जिले के
सभी प्राथमिक शालाओं से प्रथम चरण में संकुल स्तर पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई l उल्लेखनीय है कि प्रत्येक शाला से रोचक एवं प्रभावी TLM बनाकर शिक्षक अपने संकुल में लेकर आए संकुल में TLM की उपादेयता, सीखने में महत्वपूर्ण भूमिका, उपयोग में आसानी, रख-रखाव एवं लंबी अवधि तक उपयोग कर सकने की क्षमता आदि को ध्यान में रखते हुए बेस्ट TLM का चयन संकुल स्तर पर किया गया ।
द्वितीय चरण में प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड स्तर पर आयोजित की गई । तथा सभी संकुल से बेस्ट चयनित TLM को विकासखंड स्तर पर आयोजित मेले में प्रदर्शित किया गया ।
तृतीय चरण में विकासखंड स्तर पर चयनित बेस्ट TLM को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया!
अविभाजित जिला राजनादगांव के प्रत्येक विकास खंड से -3 भाषा-एवम् 3 गणित के चयनित प्रथम द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी शिक्षको ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के द्वारा एफएलएन के थीम पर आधारित कबाड़ से जुगाड़ स्वनिर्मित मॉडल का प्रदर्शन किया गया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
वहीं शिक्षकों द्वारा कबाड़ से जुगाड़ स्वनिर्मित मॉडल प्रदर्शनी टीएलएम भाषा में विकासखंड- राजनादगाव से अम्बर यादव प्रथम द्वितीय राजेश कुमार प्रजापति विकास खण्ड खैरागढ एवं तृतीय कोनिका सोनी विकास खण्ड डोगरगाव ने प्राप्त किया।
इसी प्रकार टीएलएम गणित में विकासखंड राजनादगाव से रोहित कुमार साहू प्रथम विकासखंड खैरागढ़ से शेख आजम प्रा.शा अमली पारा . द्वितीय एवं अभी श्रीमती प्रीतिबाला डोगरगढ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टीएलएम मेले में चयनित सभी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त संस्थाओं के शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर और साथ ही 14 शिक्षको सीएसी एव बी आर सी को FLN मे बेहतर कार्य करने पर सम्मान पत्र और मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पी आर झाड़े एपीसी,आदर्श वासनिक एपीसी, श्रीमती पूनम पटेल, कुमारी चेतना चंद्राकर,भगत सिंह ठाकुर , अमिताभ सक्सेना, कुलदीप देवांगन, रोशन बैग मिर्जा, गुफरान सिद्धकी, श्रीमती कमला सिन्हा, श्रीमती बबीता गिरी, श्रीमती विद्यावती साहू, श्रीमती चंद्रवली साहू , उपस्थित रहे l कार्यक्रम का सफल संचालन पी आर झाड़े एपीसी जिला परियोजना कार्यालय तथा आभार प्रदर्शन भगत सिंह ठाकुर बीआरसी ने किया ।