स्व.सुल्तानमल सजना बाई चैरिटेबल ट्रस्ट की अनुकरणीय पहल
बालोद/अमर छत्तीसगढ़ (विशेष प्रतिनिधि द्वारा)। स्व.सुल्तानमल सजना बाई चैरिटेबल ट्रस्ट की अनुकरणीय पहल जिले के ग्राम उमरादाह में मुक बधिर छात्रा की शिक्षा हेतु स्कूल एवं हास्टल दोनों का शुभारंभ 16 जून को होने जा रहा है। इसके पूर्व स्कूल में प्रवेश हेतु आवेदन फार्म 3 अप्रैल से उमरादाह स्कूल प्रांगण में उपलब्ध रहेगा। प्रवेश की अंतिम तिथि 30 अप्रैल होगी।
आयोजन समिति के अध्यक्ष व स्कूल के प्रमुख गौतमचंद जैन, सचिव अरुण जैन के अनुसार बालोद के बाफना परिवार द्वारा 2 एकड़ भूमि पूरी तरह से नि:शुल्क उपलब्ध कराते हुए उसमें नि:शुल्क दिव्यांग स्कूल का निर्माण कराया जा रहा है। जहां मुक बधिर बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा के साथ उनके रहने के लिए छात्रावास का निर्माण भी किया जा रहा है। स्कूल लगभग बनकर तैयार है। इसका संचालन सुल्तानमल सजना देवी चैरिटेबल ट्रस्ट करेगी।
अध्यक्ष गौतमचंद जैन के अनुुसार स्कूल का नाम भगवान पार्श्वनाथ के नाम पर रखा गया है। जिसकी 30 फीट ऊंची प्रतिमा की स्थापना भी की जा रही है। ट्रस्ट के मेम्बर गौतम बाफना एवं अरुण बाफना के अनुसार उनका उद्देेश्य दिव्यांग बच्चों को सुविधा उपलब्ध कराना है जो साधन के अभाव में पढ़ाई नहीं कर पा रहे है उनको शिक्षा दिलाना मुक बधिर स्कूल का प्रमुख उद्देश्य है।
मुक बधिर स्कूल क्षेत्र व बालोद जिले ही नहीं अन्य जिले के बच्चों के लिए भी यह सर्वाधिक सुविधायुक्त लाभ दायक सिद्ध होगी। यह भी उल्लेखनीय है कि स्व. सुल्तानमल सजना बाई चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गणेश प्रसादम के नाम पर नियमित रुप से बड़ी संख्या में लोगों को जरुरतमंद बेसहारा लोगों को नि:शुल्क भोजन कराया जाता है। ट्रस्ट को चलाने वाले भिलाई निवासी मुलचंद बाफना की पहल अनुकरणीय बताई है। जहां प्रतिदिन लगभग 200 लोग वार्ड क्र.8 में गणेश प्रसादम का लाभ ले रहे है।