*प्रथम हॉकी इंडिया वेस्ट जोन जूनियर हॉकी चैंपियनशिप
राजनंदगांव( अमर छत्तीसगढ़) हॉकी इंडिया द्वारा संचालित व छत्तीसगढ़ हॉकी द्वारा आयोजित प्रथम हॉकी इंडिया वेस्ट जोन जूनियर बालक बालिका हॉकी चैंपियनशिप में आज हॉकी मध्यप्रदेश ने हॉकी महाराष्ट्र को और हॉकी राजस्थान ने हॉकी गुजरात को दोनों ही वर्गों में लंबे अंतर से हराकर 3-3 अंक प्राप्त किए।
आज प्रतियोगिता मैं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष व सवेरा संकेत के प्रधान संपादक श्री सुशील कोठारी,खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री ए एक्का, राज्य हज कमेटी छ. ग. शासन की सदस्य रुबीना अल्वी यश कतलम दीपांकर खोबरागड़े , वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी व कोच श्री भूषण साव,श्री फिरोज अंसारी ( अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हॉकी ) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी।
संस्कारधानी के अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान में खेली जा रही प्रथम हॉकी इंडिया वेस्ट जोन जूनियर बालक बालिका हॉकी चैंपियनशिप के दूसरे दिन प्रथम खंड में प्रातः बालिकाओं के मैच खेले गये । जिसमें पहले मैच में हॉकी मध्यप्रदेश ने हॉकी महाराष्ट्र को 8-0 गोल से आसानी से पराजित कर दिया मध्यप्रदेश ने मैच के पहले और दूसरे क्वार्टर में तीन-तीन गोल, तीसरे चौथे क्वार्टर में एक-एक गोल करते हुए मैच अपने पक्ष में कर लिया मध्यप्रदेश की ओर से कप्तान भूमिक्छ साहू ने 3 खुशी कटारिया ने 2 एवं स्वाति सोनिया और आयुषी पटेल ने एक-एक गोल किया। दूसरे खेले गए एकतरफा मुकाबले में हॉकी राजस्थान ने हॉकी गुजरात को 10- 0 गोल से हराया , राजस्थान ने मैच के पहले क्वार्टर में 2 गोल दूसरे क्वाटर में5 व तीसरे क्वाटर में 3 गोल किए ।राजस्थान की ओर से कोमल गुर्जर ने 5 कप्तान चेतना रानी दास ने 4 व रजनी ने 01 गोल किया ।
स्पर्धा के तहत दोपहर में खेले गए बालक वर्ग के पहले मैच में मध्यप्रदेश ने कड़े संघर्ष में हॉकी महाराष्ट्र को 3 के मुकाबले 5 गोलो से पराजित किया मैच के पहले 2 क्वाटर में मध्य प्रदेश 4-0 से आगे थी वहीं तीसरे क्वार्टर की स्थिति 4-1 थी लेकिन मैच का चौथा क्वार्टर संघर्षपूर्ण रहा जिसमें महाराष्ट्र ने 2 और मध्यप्रदेश ने 01गोल किए और मैच समाप्ति पर मध्य प्रदेश 5-3 गोल से विजयी रही दूसरे खेले गए एकतरफा मैच में हॉकी राजस्थान ने हॉकी गुजरात को 10 -1 गोल से पराजित किया राजस्थान की टीम चारों ही क्वार्टर में गोल स्कोर करती रही । राजस्थान की ओर से जीतेंद्र सिंह शेखावत ने 5 दीपू चौधरी ने 2 सुधीर रविंद्र सिंह और कुलवीर सिंह ने 1-1 गोल किए वहीं गुजरात की ओर से मात्र एक गोल निकुंज ने किया प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बालिका वर्ग में पहले मैच में सोनिया कमरे (मध्यप्रदेश) दूसरे मैच में स्नेहा कुमावत राजस्थान को तथा बालक वर्ग में तुषार परमार मध्य प्रदेश व चौथे मैच में करण परमार गुजरात को प्रदान किया गया ।
आज दो मैच
बालिका वर्ग में प्रातः 8:00 बजे से पहला मैच छत्तीसगढ़ हॉकी विरुद्ध हॉकी मध्यप्रदेश,
बालक वर्ग में 4:00 बजे से
———- छत्तीसगढ़ हॉकी विरुद्ध हॉकी मध्य प्रदेश