मोहारा एनीकट का जल स्तर कम….. मटियामोती जलाशय से  छोडा गया पानी

मोहारा एनीकट का जल स्तर कम….. मटियामोती जलाशय से छोडा गया पानी

मटियामोती जलाशय से आज राजनांदगांव के लिये पानी छोडा गया- सतीश मसीह

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 20 मार्च। शिवनाथ नदी मोहारा एनीकट का जल स्तर कम होने के कारण रॉ वाटर प्रदाय हेतु महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख के निर्देश पर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग बालोद को मटियामोती जलाशय से नगर निगम राजनांदगांव के लिये आरक्षित पानी मेें से पानी छोडने पत्र लिखा गया था। जिसके परिपालन में जल विभाग के प्रभारी सदस्य सतीश मसीह की उपस्थिति मेेें 20 मार्च को मटियामोती जलाशय से पानी छोडने की कार्यवाही की गयी। 

Chhattisgarh