राजनांदगांव जिला यूनियन अंतर्गत 120 हितग्राहियों को 1 करोड़ 74 लाख 90 हजार रूपए का किया गया वितरण

राजनांदगांव जिला यूनियन अंतर्गत 120 हितग्राहियों को 1 करोड़ 74 लाख 90 हजार रूपए का किया गया वितरण

  • जिले में वाणिज्यिक खेती करने वाले किसानों को किया गया प्रोत्साहित एवं सम्मानित
  • किसान लगाएंगे बांस, चंदन, नीलगिरी, रूटशूट टीक, टिश्यू कल्चर, चंदन, आंवला, शीशम जैसे आर्थिक लाभ की वाणिज्यिक फसलें
    राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 21 मार्च 2023। विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से राजनांदगांव विकासखण्ड के ग्राम बिरेझर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के मोबाईल ऐप का शुभारंभ किया।
    राजनांदगांव और मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी राजनांदगांव जिला यूनियन अंतर्गत 120 हितग्राहियों को शहीद महेन्द्र कर्मा सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत 1 करोड़ 74 लाख 90 हजार रूपए का वितरण किया गया।
    मोबाईल एप का लोकार्पण
    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक वन संसाधन अधिकार जारी करने की प्रक्रिया को ट्रेक करने हेतु मोबाइल एप का लोकार्पण भी किया। इस मोबाइल एप के उपयोग से सामुदायिक वन संसाधन अधिकार प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया सरलीकृत होगी।
    नेशनल टांजिट परमिट सिस्टम लॉन्च
    मुख्यमंत्री श्री बघेल ने वन विभाग द्वारा वनोपज के परिवहन हेतु तैयार कराए गए नेशनल ट्रांजिट परिमिट सिस्टम को लॉन्च किया। इस सुविधा के अंतर्गत आवेदक ट्रांजिट परमिट के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं तथा वन विभाग ऑनलाईन ट्रांजिट परमिट जारी करेगा। अंतरराज्यीय सीमा में नये टीपी की आवश्यकता नहीं होगी। मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल एवं जम्मू कश्मीर के बाद छत्तीसगढ़ एनटीपीएस योजना को लागू करने वाला चौथा राज्य बन गया है।
Chhattisgarh