25 मार्च को मुख्यमंत्री रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क का करेंगे शुभारंभ
- नगरीय निकाय क्षेत्रों में विद्युत ट्रांसफार्मर व्यवस्थित करने कहा
- चैत्र नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए डोंगरगढ़ में सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के लिए कहा
- जनसहभागिता से सुपोषण किट उपलब्ध कराने तथा समन्वित तरीके से कार्य करने कहा
- साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक
राजनांदगांव 21 मार्च 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि 25 मार्च को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि रीपा शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता एवं रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। जिले में अंजोरा, बघेरा, अमलीडीह, झीका, कल्लूबंजारी, कॉपा, कलकसा, सहसपुर में अधोसंरचना सहित अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों की जानकारी ली। कलेक्टर ने इसके लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शालाओं के मरम्मत के कार्यों में गति लाए। शिक्षा विभाग को इस पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करें
एसडीएम को गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय निकाय के घटक मोर मकान मोर आवास योजना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों से चर्चा करते हुए समय पर राशि का आबंटन जारी करें। कलेक्टर ने चैत्र नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए डोंगरगढ़ में सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के लिए बापूटोला में पंडाल लगेगा। सभी जिला स्तरीय अधिकारी स्वेच्छा से वहां अपना योगदान दें। प्रदेश भर के तथा अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं दर्शनार्थी आस्था के केन्द्र माँ बम्लेश्वरी के दर्शन करने के लिए दूर दराज से डोंगरगढ़ आते हैं। उनके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डोंगरगढ़ पैदल आने वाले पदयात्री की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शक्ति कुटीर में विशेष ध्यान देते हुए व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने कहा कि पेयजल, नाश्ता, साफ-सफाई, बिजली सहित अन्य सुविधाओं पर ध्यान देते हुए कार्य करें। पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़कों की मरम्मत करने के लिए निर्देश दिए। उक्त दिशा-निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर श्री अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम श्री अरूण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी जुड़े