आदिम जाति सहकारी समिति गड़बड़ी : जांच में 23 करोड़ की गड़बड़ी उजागर, कलेक्टर ने बैंक के CEO सहित 7 कर्मियों पर दिए FIR के निर्देश

आदिम जाति सहकारी समिति गड़बड़ी : जांच में 23 करोड़ की गड़बड़ी उजागर, कलेक्टर ने बैंक के CEO सहित 7 कर्मियों पर दिए FIR के निर्देश

अंबिकापुर(अमर छत्तीसगढ़) 5 मई। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में आदिम जाति सहकारी समिति जमडी में करोड़ों रुपए की गड़बड़ी उजागर हुई है। जांच में 23 करोड़ की गड़बड़ी उजागर हुई है। ऐसे में सहकारी बैंक के CEO सहित 7 कर्मियों पर FIR होगी।

शंकरगढ़ और कुसमी सहकारी बैंक में वर्ष 2012 से 2022 के बीच ऑडिट रिपोर्ट में आया करोड़ो की गड़बड़ी का मामला सामने आया है। प्रशासन द्वारा गठित जांच टीम की रिपोर्ट में सिर्फ चार बैंक से ही 23 करोड़ रुपए से भी अधिक का घोटाला सामने आया है। निजी व्यावसायिक संस्थानों के खातों का भी उपयोग हुआ है। बगैर वाउचर दस्तावेज के करोड़ो रुपए आहरित हो गए। इस मामले का खुलासा 2024 के ऑडिट रिपोर्ट से सामने आया है।

इस मामले के सामने आने के बाद कलेक्टर सरगुजा और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्राधिकृत अधिकारी विलास भास्कर ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के CEO सहित 7 लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

Chhattisgarh