ग्रामीणों ने हाथों में तिरंगा थामे भारत माता की जय और भारतीय सेना के जयकारों से निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

ग्रामीणों ने हाथों में तिरंगा थामे भारत माता की जय और भारतीय सेना के जयकारों से निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

आरंग(अमर छत्तीसगढ) 17 मई। विकासखंड के ग्राम गनौद में देशभक्ति का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। विधायक खुशवंत साहेब एवं इंद्रकुमार साहू के नेतृत्व में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में ग्रामीणों ने हाथों में तिरंगा थामे भारत माता की जय और भारतीय सेना के जयकारों से वातावरण को गूंजायमान कर दिया।

इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह, एएसपी श्री विवेक शुक्ला, एसडीएम श्री पुष्पेंद्र शर्मा समेत अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

Chhattisgarh