बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 17 मई।
एमडीएमए ड्रग्स की ट्रेन के माध्यम से तस्करी में लिप्त अंतरराज्यीय गिरोह पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार
बिलासपुर पुलिस द्वारा विगत तीन दिनों में मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत तीन अलग-अलग प्रकरणों में कुल 06 आरोपियों को एमडीएमए ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ राज्यों के निवासी शामिल हैं। इस कार्रवाई के दौरान लगभग 15 ग्राम एमडीएमए जब्त किया गया है। साथ ही दिल्ली के प्रमुख ड्रग्स सप्लायर्स को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

यह संयुक्त कार्रवाई थाना सिविल लाइन, थाना रतनपुर एवं एसीसीयू टीम द्वारा समन्वित रूप से की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजनेश सिंह के नेतृत्व में बिलासपुर पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाया जा रहा सघन अभियान निरंतर जारी है। अंतरराज्यीय ड्रग्स नेटवर्क के विरुद्ध की गई यह कार्रवाई सटीक, समन्वित एवं प्रभावी प्रयास का उदाहरण है, जो मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने में सहायक सिद्ध होगी।
⸻
गिरफ्तार आरोपीगण:
1. प्रदीप कुमार, पिता – राजेन्द्र सिंह, निवासी – सोनीपत, हरियाणा
2. शुभम दत्त, पिता – संजय दत्त, निवासी – दिल्ली
3. सुमित कुमार, पिता – राजेन्द्र कुमार, निवासी – दिल्ली
4. रितेश शर्मा, पिता – बाबूलाल शर्मा, निवासी – जयराम नगर, मस्तूरी (छत्तीसगढ़)
5. राजू सिंह, पिता – रंजीत सिंह, निवासी – इंदु इमेजिका कॉलोनी, चकरभाठा (छत्तीसगढ़)
6. विवेक कुमार, पिता – सुरेश कुमार, निवासी – जिला करौली, राजस्थान
⸻
विवरण:
पुलिस को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि दिल्ली से उत्कल एक्सप्रेस के माध्यम से एक व्यक्ति बिलासपुर की ओर एमडीएमए ड्रग्स लेकर आ रहा है। उसलापुर स्टेशन के पास ट्रेन के रुकते ही संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया, जिसकी पहचान हरियाणा निवासी प्रदीप कुमार के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से एक पार्सल मिला जिसमें एमडीएमए ड्रग्स था। पूछताछ में प्रदीप ने बताया कि यह पार्सल उसे दिल्ली निवासी शुभम ने दिया था। थाना सिविल लाइन द्वारा उक्त ड्रग्स को विधिवत जब्त कर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
शुभम की गतिविधियों पर पुलिस द्वारा लगातार नजर रखी जा रही थी।सूचना प्राप्त होने पर कि शुभम वाराणसी होते हुए बिलासपुर आ रहा है, पुलिस टीम द्वारा उसका पीछा किया गया। रतनपुर के पास चेकिंग पॉइंट लगाकर शुभम को एक कार में तीन अन्य साथियों (सुमित, रितेश, राजू) के साथ गिरफ्तार किया गया। कार की तलाशी में भी एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुआ। थाना रतनपुर में इस संबंध में अपराध पंजीबद्ध कर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत विधिवत कार्रवाई की गई।
इसी अभियान के अंतर्गत पुलिस को एक अन्य विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से एक व्यक्ति एमडीएमए ड्रग्स लेकर आ रहा है। सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बढ़ाई गई और संबंधित व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। उसकी पहचान विवेक कुमार, निवासी जिला करौली (राजस्थान) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से लगभग 3 ग्राम एमडीएमए जब्त किया गया। थाना सिविल लाइन में इस मामले में भी अपराध पंजीबद्ध कर ड्रग्स को विधिवत जब्त करते हुए आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिससे इस नेटवर्क के अन्य पहलुओं की जानकारी प्राप्त की जा सके।
⸻
ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का खुलासा:
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दिल्ली से ट्रेनों के माध्यम से एमडीएमए जैसे नशीले पदार्थों की आपूर्ति की जा रही थी, जिसे भारत के विभिन्न जिलों में सप्लाई किया जा रहा था। आरोपियों द्वारा ड्रग्स की तस्करी के लिए रेलवे पार्सल सेवा एवं व्यक्तिगत माध्यम का इस्तेमाल किया जा रहा था। इस नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है तथा प्रकरण की विवेचना जारी है।