रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 5 मई। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का औचक निरीक्षण पर सक्ति पहुंचे। उनके हेलीकाप्टर की पहली लैंडिंग सक्ति जिले के बंदौरा गांव मे हुई है। जहां उन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

सीएम श्री साय ने करि गांव में पीपल के पेड़ के नीचे खाट पर बैठकर चौपाल लगाई और लोगों की समस्याएं l

सीएम श्री साय के पहुंचते ही करीगांव के महिलाओं ने उनकी आरती की, हल्दी चावल का तिलक लगाकर और कमल का फूल देकर स्वागत किया।

जिसके बाद मुख्यमंत्री ने खाट पर बैठकर ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने भी मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रख रहे हैं। सीएम के साथ मौके पर आला- अधिकारी मौजूद है।

मुख्यमंत्री पाली के मदनपुर पहुंचे और आम लोगो की फरियाद सुनेंगे। सीएम श्री साय अधिकारियो की जांजगीर चापा में विभागीय बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री के आने की जानकारी लगते ही प्रशासन की टीम मदनपुर पहुंची और बाकि अधिकारी जांजगीर रवाना हो गई।