भ्रष्ट अफसरों को मंत्री ओपी चौधरी ने सिखाया सबक : सभी को बुलाया मंत्रालय बोले- बदलाव में करें सहयोग, वरना सभी की फाइलें ACB को दे दूंगा

भ्रष्ट अफसरों को मंत्री ओपी चौधरी ने सिखाया सबक : सभी को बुलाया मंत्रालय बोले- बदलाव में करें सहयोग, वरना सभी की फाइलें ACB को दे दूंगा

रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 5 मई। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हड़ताल पर जा रहे अफसरों को सबक सिखाया है। अफसर जमीन के रजिस्ट्री होते ही जमीन के नामांतरण करने के सिस्टम के खिलाफ थे और हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसके लिए बाकायदा वॉट्सऐप पर मैसेज भेजे जाने लगे। इस बात की जानकारी मंत्री OP चौधरी को पता लगी उन्होंने इसके पीछे शामिल अफसरों को मंत्रालय बुलवाया।

मंत्री OP चौधरी ने अफसरों के पुरानी गड़बड़ियों की डिटेल निकलवाई और उसकी फाइल भी बनवाई। फाइलें अधिकारियों के सामने रखकर कहा कि, आगे हो रहे अच्छे बदलाव में आप सभी सहयोग करें। पुराने मामलों से मुझे कोई मतलब नहीं है। वरना मजबूरन फाइल ACB-EOW को देनी पड़ेगी। अफसर इस बात को समझ गए और उन्होंने स्ट्राइक के मैसेज डिलीट करने लगे।

Chhattisgarh